गया : बिहार के गया में पहाड़ का पानी स्टोर करने के लिए खिजरसराय प्रखंड में 7 एकड़ में गारलैंड ट्रेंच बनाया गया है. इसका निरीक्षण बुधवार को डीएम डा. त्यागराजन एसएम ने किया. इस जल संरचना से कई गांवों में सिंचाई के लिए बरसात का पानी स्टोर हो सकेगा. इस महत्वाकांक्षी योजना का गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने धूप में खुद छाता लेकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें - Gaya News : देश के सबसे लंबे और बिहार के पहले रबर डैम में जून या बारिश के पहले आ जाएगा पानी
गारलैंड ट्रेंच 7 एकड़ में बना, 15 फीट गहराई : खिजरसराय प्रखंड अंतर्गत हथियामा पंचायत के पहाड़ के तलहटी में लघु सिंचाई विभाग द्वारा करीब 7 एकड़ क्षेत्र में गारलैंड ट्रेंच बनाया गया है. इसकी गहराई औसतन 15 फीट की है. इस जल संरचना से कई गांव को लाभ पहुंचाया जाएगा. इस वर्ष जैसे ही बरसात आएगी, पहाड़ का पानी स्टोर किया जा सकेगा. इस जन संरचना में इनलेट जो पहाड़ का पानी जल संरचना में आएगा तथा चार आउटलेट बनाए गए हैं, जो जगह-जगह पर करहा प्रणाली के माध्यम से गांव में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाने में मददगार होंगे.
255 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी : इस निर्मित गारलैंड ट्रेंच में 1.5 लाख क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित किया जा सकता है, जिससे 255 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी. इस गारलैंड ट्रेंच का बुधवार को जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा जायजा लिया गया. डीएम ने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि कई स्थानों पर सही तरीके से खुदाई की लेवलिंग नहीं की गई है, ऐसे में उन स्थानों पर लेवलिंग कराते हुए सही आकार में खुदाई करवाएं, ताकि पानी का बहाव तथा पानी की क्षमता सही ढंग से रह सके.
डीएम ने दिए कई निर्देश : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने नीमचक बथानी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जैसे ही बरसात का पानी जल संरचना में आता है, तो पानी का बहाव तथा पानी स्टोर कैपेसिटी का हर हाल में जायजा लें, ताकि इससे अनुमान लगाया जा सकेगा, कि यह जल संरचना लोगों को कितना फायदा देगा. आवश्यकता पड़ने पर और आउटलेट निकालते हुए उसे सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से गारलैंड ट्रेंच के चारों ओर पर्याप्त संख्या में पौधारोपण करवाएं.
''खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में गारलैंड ट्रेंच बनाया गया है. इसमें पहाड़ का पानी स्टोर किया जा सकेगा. इसमें करीब डेढ़ लाख क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित किया जा सकता है, जिससे 255 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी.''- डॉ. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया