गया: बिहार के गया में ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए (Goods Train Derailed due to brake Failure in Gaya) और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस कारण गया-कोडरमा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया है. मालगाड़ी हजारीबाग टाउन से नेशनल थर्मल पावर काॅरपोरेशन दादरी जा रही थी. गया जिले के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई है. इस कारण मालगाड़ी की 58 डिब्बे में से 54 डिब्बे के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. मालगाड़ी के 54 बोगियों के बेपटरी होने की घटना के बाद दिल्ली रेल बोर्ड के अधिकारी पहुंचे गया, कल सुबह तक अप लाइन पर परिचालन शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : रोहतास में मालगाड़ी बेपटरी हाेने के कारण इन ट्रेनाें काे किया गया रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
माइक से गुजरने लगे थे माल गाड़ी के ब्रेक फेल होने के एनाउंंस : गुरपा स्टेशन मास्टर मिंज द्वारा माइक से एनाउंस कर यात्रियों सहित रेलकर्मी को स्टेशन परिसर से हटाया गया. सुबह छह बजकर 20 मिनट पर जैसे से ब्रेक फेल मालगाड़ी गुरपा स्टेशन आने वाली थी, उससे पहले अप लूप में ट्रेन को रोकने की तैयारी की गई. जैसे ही ट्रेन अप लूप में घुसी, उसी समय इंजन सहित एक बोगी ट्रेन से अलग होकर 150 किलोमीटर की गति से गुरपा स्टेशन की ओर बढ़ी. पीछे ब्रेक हुई 58 में 54 बोगी भयंकर आवाज करते हुए एक दूसरे पर चढ़कर दुर्घटना ग्रस्त होकर पहाड़ बन गया.
सुबह में अलसाई नींद से उठे लोगों में मच गई अफरा-तफरी : उस वक्त गुरपा बाजार के लोग घर में सो रहे थे. तभी भयंकर आवाज सुनकर हड़बड़ा कर उठे और चारों तरफ काला धुंआ देखा. दुर्घटना की आवाज कई किलोमीटर तक फैला था. कुछ समय के लिए स्टेशन सहित गांव काला धुंआ में तब्दील हो गया था.
ड्राइवर और गार्ड ने बंद कर ली थी आंखें, बचने का हो रहा था आश्चर्य : शेष चार बोगी सहित गार्ड का डब्बा सुरक्षित स्वतः आगे जाकर खड़ा हो गया. इंजन सहित एक बोगी आरपीएफ बैरक के पास रुक गई. संयोग अच्छा रहा ड्राइवर, एक गार्ड को शरीर मे कहीं खरोच तक नहीं आई. ड्राइवर दिलीप एवं गार्ड शशिकांत सब कुछ भगवान के उपर छोड़कर आंखें बंद कर लिया था. तीनो कर्मी को कुछ समय तक सही सलामत होने पर आश्चर्य हो रहा था. लोग ड्राइवर एव गार्ड को सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया. घटना के बाद विभागीय दल राहत कार्य मे जुट गया.
12 घंटे बाद भी रेल परिचालन विभिन्न रूटों पर बाधित : 11 बजे धनबाद डीआरएम आशीष बंशल गुरपा घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया. डीआरएम ड्राइवर, गार्ड से ब्रेक फेल होने का कारण पूछ ताछ करते हुए इंजन को देखा. घटना के 12 घन्टा बाद भी रेल परिचालन शुरू नहीं हो सका है. रेल सूत्रों के अनुसार रेल परिचालन शुरू होने में लगभग 24 घन्टे का समय लगेगा. डाउन लाइन जल्द शुरू कर दिया जाएगा. डीआरएम गुरपा में कैम्प कर रहे हैं. रेल परिचालन शुरू करने में रेल कर्मी जुटा हुए हैं. मलबा को हटाने के लिये किरान मंगाया गया है.
हवाई मार्ग से पहुंचे दिल्ली रेल बोर्ड के अधिकारी : दिल्ली रेल बोर्ड के अधिकारी भी हवाई मार्ग से पटना पहुंचे. वहा से ऑन रोड गुरपा पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं. रेल सूत्रों के मुताबिक सम्भवतः कल सुबह तक अप लाइन पर रेल परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, डाउन लाइन शाम तक शुरू करने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : बिहार में कोयला लदी मालगाड़ी की 8 बोगी पलटी, हादसे की तस्वीर लेने के दौरान करंट लगने से एक की मौत