गया: बिहार में शराब माफियाओं की सक्रियता में कमी नहीं आ रही है. लगातार बड़े पैमाने पर झारखंड और उत्तरप्रदेश से शराब की तस्करी जारी है. इसी क्रम में गया पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.
यह भी पढ़ें- गयाः पुलिस को देख भागने के चक्कर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर झारखंड से शराब बिहार लाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के समीप गया-पटना मुख्य सड़क पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस दौरान एक ट्रक से पुलिस ने 500 कार्टून शराब बरामद किया. कुल साढ़े 4 हजार लीटर शराब की बरामदगी हुई है.
"वाहन चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. वे झारखंड से शराब लेकर बिहार के सीतामढ़ी जिला जा रहे थे. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है."- आदित्य कुमार, एसएसपी, गया