गया: बिहार की गया पुलिस (Gaya Police) ने बीते 5 सिंतबर को चंदौती थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा (Robbery Exposed) किया है. लूटकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार (Criminals Arrest ) कर लिया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है. पकड़े गये अभियुक्तों की कुंडली पुलिस खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- हथियार के बल पर ज्वेलरी शॉप में लूट, लाखों का सोना और नकद लेकर फरार
बता दें कि 5 सितंबर को टिकारी स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान का बैटरी और इनवर्टर गया से मालवाहक ऑटो से जा रहा था. रास्ते में डेल्हा के पास गाड़ी का चक्का पंक्चर हो गया. चालक ने पंक्चर बनाने के लिए गाड़ी में लदी बैटरी और इनवर्टर को उतारकर सड़क के किनारे रखा था. इसी दौरान अपराधियों की नीचे रखे गये सामान पर पड़ी और वे केवाली गांव के पास हथियार के बल पर माल लदे वाहन को लूट लिया. जिसके बाद एसएसपी ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए एसआईटी का गठन किया.
ये भी पढ़ें- पिस्टल दिखाकर करता रहा लूट, बार-बार डराने पर भी नहीं माना तो मार दी गोली
लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि टेकारी के रहने वाले इनवर्टर व्यवसायी का सामान गया शहर से जा रहा था. जिसे अपराधियों ने रास्ते में हथियार के बल पर लूट लिया था. इस मामले में एसआईटी टीम गठित कर डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा से मास्टरमाइंड राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है और लूटे गए सामान की बरामदगी भी की गई है. इन अपराधियों के पास से 9 जिंदा कारतूस, 20 मास्टर चाभी, 5 इनवर्टर बैटरी, एक टेंपो, दो मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 6 आधार कार्ड और 5 पैन कार्ड बरामद हुए है.
पकड़े गये चारों अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. अपराधियों के पास से बाइक चोरी करने की पूरा सामग्री बरामद की गई है. चारों अपराधियों से पुलिस बाइक चोरी के संबंध में भी पूछताछ कर रही है. जिंदा कारतूस मिलने पर रामपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.