ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर स्वर्ण व्यवसायी से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस - वैभव ज्वेलर्स

गया में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस इस पर अंकुश लगाने में फेल साबित हो रही है.

Robbed of gold businessman
स्वर्ण व्यवसायी से लूट
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:48 PM IST

गया: जिले में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक घटना गया शहर के डेल्हा थान क्षेत्र के वागेश्वरी रोड की बताया जा रहा है. जहां एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूटकर दो अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
स्वर्ण व्यवसायी से लूट
पीड़ित व्यवसायी गोपाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी दुकान खोल रहे थे. तभी एक व्यक्ति आकर उनसे सोने का लॉकेट दिखाने को कहा. इसके बाद जब उन्होंने लॉकर खोलकर चेन दिखाना शुरू किया. इसी बीच एक और व्यक्ति आ गया और वह उनमें से एक व्यक्ति ने हथियार निकालकर उसे डराने लगा. इसके बाद चोर 3 लाख के सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
बता दें कि शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी रोड मुहल्ले में स्थित वैभव ज्वेलर्स दुकान में हथियारबंद दो अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. इसके बाद बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक गया के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा में बांकेबाजर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हैल्थ मैनजर के घर भी कुछ दिन पहले 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

गया: जिले में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक घटना गया शहर के डेल्हा थान क्षेत्र के वागेश्वरी रोड की बताया जा रहा है. जहां एक ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूटकर दो अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना के तीन घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
स्वर्ण व्यवसायी से लूट
पीड़ित व्यवसायी गोपाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह अपनी दुकान खोल रहे थे. तभी एक व्यक्ति आकर उनसे सोने का लॉकेट दिखाने को कहा. इसके बाद जब उन्होंने लॉकर खोलकर चेन दिखाना शुरू किया. इसी बीच एक और व्यक्ति आ गया और वह उनमें से एक व्यक्ति ने हथियार निकालकर उसे डराने लगा. इसके बाद चोर 3 लाख के सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
बता दें कि शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी रोड मुहल्ले में स्थित वैभव ज्वेलर्स दुकान में हथियारबंद दो अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से तीन लाख के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. इसके बाद बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस कई घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. जानकारी के मुताबिक गया के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा में बांकेबाजर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हैल्थ मैनजर के घर भी कुछ दिन पहले 10 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.