ETV Bharat / state

Gaya employment camp: गया के 26 युवाओं को बंगाल में मिला काम, जुट मिल में होंगे मशीन ऑपरेटर

गया में रोजगार शिविर के तहत 26 बिहारियों को बंगाल में काम (26 youths got jobs in Gaya employment camp) मिला. सभी युवाओं को जुट मिल में मशीन ऑपरेटर की नौकरी मिली है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया था. इसी में सभी युवाओं का चयन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गया रोजगार शिविर में 26 युवाओं को मिली नौकरी
गया रोजगार शिविर में 26 युवाओं को मिली नौकरी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:26 PM IST

गया रोजगार शिविर में 26 युवाओं को मिली नौकरी

गयाः बिहार के गया में अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 26 युवाओं को चयनित (26 youths got jobs in Gaya) किया गया. इन्हें अब बंगाल में रोजगार मिलेगा. वे जूट मिल में मशीन ऑपरेटर के तौर पर बहाल होंगे. बंगाल की हुगली इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 300 की बहाली की जानी थी. किंतु 70 अभ्यर्थी ही जुटे और इसमें 26 को चयनित किया गया. सभी को ऑन स्पॉट नियुक्ति का सर्टिफिकेट दिया गया.

ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को पटना में प्रदान किया गया रोजगार नियुक्ति पत्र

गया में लगा रोजगार मेलाः वहीं, बंगाल की हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आए राजू कुमार माहेश्वरी बताया कि मजदूरों की दरकार थी. मशीन मैन के पद पर बहाली लेनी थी. गया नियोजनालय से बात होने के बाद आज रोजगार मेला लगाया गया. इसमें करीब दो दर्जन युवकों की नियुक्ति की गई है. हमारी कोशिश थी, कि 300 मशीन मैन की बहाली की जाए, लेकिन 70 लोग ही आए. इसमें से दो दर्जन लोग चयनित हुए हैं.

26 उम्मीदवारों का किया गया चयनः इस संबंध में गया के सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार शिविर में हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के 24 परगना में नियुक्त करने हेतु मशीन ऑपरेटर के पद पर 26 उम्मीदवारों का चयन किया गया. बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 11 हजार से 13 हजार रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है.

"मजदूरों की दरकार थी. मशीन मैन के पद पर बहाली लेनी थी. गया नियोजनालय से बात होने के बाद आज रोजगार मेला लगाया गया. इसमें करीब दो दर्जन युवकों की नियुक्ति की गई है. हमारी कोशिश थी, कि 300 मशीन मैन की बहाली की जाए, लेकिन 70 लोग ही आए"- राजू कुमार महेश्वरी, बंगाल से आई कंपनी के पदाधिकारी.


भविष्य में रोजगार शिविर में लें भागः सहायक निदेशक नियोजन ने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया, कि भविष्य में रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है. शिविर में सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा, मॉडल करियर सेंटर के प्रभारी यंग प्रोफेशनल सिब्बल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक विजय कुमार, चंद्र प्रकाश, निखिलेश रंजन व जिला कौशल विशेषज्ञ प्रवीण कुमार सहित हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

"रोजगार शिविर में हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के 24 परगना में नियुक्त करने हेतु मशीन ऑपरेटर के पद पर 26 उम्मीदवारों का चयन किया गया"- निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, गया नियोजनालय

गया रोजगार शिविर में 26 युवाओं को मिली नौकरी

गयाः बिहार के गया में अवर प्रादेशिक नियोजनालय एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 26 युवाओं को चयनित (26 youths got jobs in Gaya) किया गया. इन्हें अब बंगाल में रोजगार मिलेगा. वे जूट मिल में मशीन ऑपरेटर के तौर पर बहाल होंगे. बंगाल की हुगली इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 300 की बहाली की जानी थी. किंतु 70 अभ्यर्थी ही जुटे और इसमें 26 को चयनित किया गया. सभी को ऑन स्पॉट नियुक्ति का सर्टिफिकेट दिया गया.

ये भी पढ़ेंः प्रवासी मजदूरों को पटना में प्रदान किया गया रोजगार नियुक्ति पत्र

गया में लगा रोजगार मेलाः वहीं, बंगाल की हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से आए राजू कुमार माहेश्वरी बताया कि मजदूरों की दरकार थी. मशीन मैन के पद पर बहाली लेनी थी. गया नियोजनालय से बात होने के बाद आज रोजगार मेला लगाया गया. इसमें करीब दो दर्जन युवकों की नियुक्ति की गई है. हमारी कोशिश थी, कि 300 मशीन मैन की बहाली की जाए, लेकिन 70 लोग ही आए. इसमें से दो दर्जन लोग चयनित हुए हैं.

26 उम्मीदवारों का किया गया चयनः इस संबंध में गया के सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार शिविर में हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के 24 परगना में नियुक्त करने हेतु मशीन ऑपरेटर के पद पर 26 उम्मीदवारों का चयन किया गया. बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 11 हजार से 13 हजार रुपये तक का वेतन भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्हें पीएफ, ईएसआईसी एवं इंसेंटिव सहित अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी. बताया कि अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता है.

"मजदूरों की दरकार थी. मशीन मैन के पद पर बहाली लेनी थी. गया नियोजनालय से बात होने के बाद आज रोजगार मेला लगाया गया. इसमें करीब दो दर्जन युवकों की नियुक्ति की गई है. हमारी कोशिश थी, कि 300 मशीन मैन की बहाली की जाए, लेकिन 70 लोग ही आए"- राजू कुमार महेश्वरी, बंगाल से आई कंपनी के पदाधिकारी.


भविष्य में रोजगार शिविर में लें भागः सहायक निदेशक नियोजन ने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया, कि भविष्य में रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है. शिविर में सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा, मॉडल करियर सेंटर के प्रभारी यंग प्रोफेशनल सिब्बल कुमार, जिला कौशल प्रबंधक विजय कुमार, चंद्र प्रकाश, निखिलेश रंजन व जिला कौशल विशेषज्ञ प्रवीण कुमार सहित हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

"रोजगार शिविर में हुगली इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटिड के अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के 24 परगना में नियुक्त करने हेतु मशीन ऑपरेटर के पद पर 26 उम्मीदवारों का चयन किया गया"- निशांत कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, गया नियोजनालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.