गया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में तस्करी का करोबार जारी है. आए दिन शराब तस्कर और पीने वालों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी क्रम में गया में उत्पाद विभाग की टीम ने 2500 बोतल विदेशी शराब की बरामद (liquor recovered in Gaya) की है.
पढ़ें-विश्वकर्मा पूजा के मौके पर डोर टू डोर सप्लाई कर रहे थे शराब, ऑर्डर पूरा करने से पहले ही..
पिकअप वैन पर लदी थी शराब: गया उत्पाद पुलिस ने भूसे से लदे पिकअप से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो लोंगो को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि झारखंड से पटना भूसे में छिपाकर विदेशी शराब लाई जा रही थी. पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी. जिसके आधार पर चेकिंग की गई और शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
"गुप्त सूचना मिली थी, कि झारखंड के रास्ते बिहार में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब की तस्करी की जा रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग के निरीक्षक फैयाज अहमद, अवर निरीक्षक मद्य निषेध रंजीत कुमार एवं अवर निरीक्षक मद्य निषेद्ध निशांत कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच शुरू किया गया. इसी दौरान चतरा-डोभी संपर्क मार्ग पर एक पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 जीजी 2076 की जांच की गई. जिससे से शराब बरामद किया गया." -प्रेम प्रकाश, सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग
2520 बोतल विदेशी शराब: पिकअप वाहन को रोककर उत्पाद विभाग की टीम ने पूछताछ की तो वाहन चालक ने बताया कि गाड़ी में भूसा लोड है. इस बीच उत्पाद के पदाधिकारियों को शराब होने की शंका हुई तो वाहन की सघन तलाशी ली गई. इसी क्रम में पिकअप में लोड भूसे के बीच से शराब की बोतले मिलनी शुरू हो गई. विदेशी शराब को कई कार्टन में छिपा कर रखा गया था. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से कुल 2520 विदेशी शराब की बोतल बरामद की है. वहीं मौके से मौके से चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूर्णिया और मसौढ़ी के हैं तस्कर: गिरफ्तार शराब तस्कर पूर्णिया और मसौढ़ी के रहने वाले बताए गए हैं. उत्पाद विभाग के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार तस्करों की पहचान अश्विनी कुमार पूर्णिया निवासी एवं पंकज चौधरी मसौढ़ी निवासी के रूप में की गई है. पूछताछ में शराब तस्कर ने बताया कि यह शराब की खेप हंटरगंज से पटना के लिए जा रही थी. मामले में उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-गया में जहरीली शराब से मौत मामले में दिल्ली कनेक्शन, 6 गिरफ्तार