गयाः मंगलवार रात म्यांमार के 22 यात्री गया जंक्शन से दिल्ली पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अपने देश जाने के दौरान इन यात्रियों के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण इन्हें हिरासत में ले लिया गया था. वहीं, इन सभी 22 यात्रियों पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा है.
म्यांमार के नागरिकों को लिया गया हिरासत में
दरअसल 22 विदेशी नागरिक 27 मई को कोलकाता से सड़क मार्ग से गया पहुंचे थे. म्यांमार इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान से उन्हें यंगून जाना था और वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना होना था. लेकिन यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण वे सभी गया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रोक लिए गए थे. उन पर दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. इसी संबंध में उन सभी को बुधवार को दिल्ली पुलिस के समक्ष हाजिरी लगानी है, क्योंकि उन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
वहीं, गया जंक्शन के मेन गेट पर पहुंचने पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. सभी यात्री खुद के पैसे से टिकट कटवाकर दिल्ली रवाना हुए. इसके पहले इन्हें बोधगया में पर्यटन निगम के होटल 'सुजाता विहार' में ठहराया गया था. उनके खाने-पीने से लेकर आवास तक की व्यवस्था का खर्च सरकार उठा रही थी.
22 यात्रियों का खर्च उठा रही सरकार
हालांकि इस मामले में गया पुलिस चुप्पी साधी हुई है. ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि गिरफ्तार 22 यात्रियों के मरकज सदस्य होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.