गया: यास तूफान के कारण जिले में विगत 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण अलग-अलग घटनाओं में मकान गिरने से एक बच्ची व एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में चक्रवाती तूफान 'यास' का असर, लगातार बारिश से जलजमाव
मिट्टी का मकान गिरने से हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेऊ गांव में मिट्टी का मकान गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक की पहचान बरेऊ गांव निवासी 10 वर्षीय कल्याणी कुमारी के रूप में की गई है. जबकि दूसरी बच्ची 8 वर्षीय सलोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल है.
दोनों सगी बहने घर से कुछ सामान लाने के लिए बाजार की तरफ जा रहीं थीं. तभी मिट्टी के एक मकान के पास से गुजरने के दौरान अचानक मिट्टी का मकान उन पर गिर पड़ा. हादसे में मौके पर ही कल्याणी की मौत हो गई. जबकि सलोनी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. परिजनों द्वारा उसे शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Cyclone Yaas in Gaya: भारी बारिश से गरूआ में दो कच्चे मकान ध्वस्त, जलजमाव ने बढ़ाई परेशानी
बच्ची की हालत नाजुक
वहीं दूसरी घटना में जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के लेंबुईया गांव निवासी 30 वर्षीय परवीना खातून की मौत ईंट की दीवार गिरने से हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही, बारिश के बाद परवीना खातून घर के ही बाहर पेड़-पौधों को देखकर लौट रहीं थीं. जैसे ही अपने मकान के पास पहुंची. अचानक ईंट की दीवार उन पर गिर गई. जिस कारण उनकी मौत हो गई.