ETV Bharat / state

गया: मनाया गया जिले का 155वां स्थापना दिवस, रन फॉर गया का आयोजन

कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रन फॉर गया का किया गया आयोजन
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 11:12 PM IST

गया: जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से 155वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह गया टावर चौक से गया संग्रहालय तक रन फॉर गया का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री और जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया.

gaya
रन फॉर गया का किया गया आयोजन

गया को नए रूप में विकसित करने का लक्ष्य
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, शाम को समाहरणालय परिसर में 155 कैंडल जलाकर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराने गया को नए गया के तौर पर विकसित किया जाएगा. गयाजी में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां देश-विदेश से हर साल सैकड़ों पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है. गया के बोधगया में भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है. वहीं, गया में प्राचीन विष्णुपद मंदिर भी है साथ ही गया को गयाजी के नाम से जाना जाता है.

गया में मनाया गया 155वां स्थापना दिवस

आस्था और मोक्ष की स्थली गया
गया में मंदिर, मस्जिद, मजारों के अलावा पहाड़ों और तालाबों का भी अपना एक अलग महत्व है. साथ ही यह धर्म संगम का प्रतीक है और दुनिया भर के लिए यह आस्था और मोक्ष की स्थली मानी जाती है. 3 अक्टूबर1865 को गया मुख्यालय के साथ गया जिले का गठन हुआ था. जो 4976 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. जिसमें कुल जनसंख्या 4391418 है. साथ ही 332 पंचायतें और 2886 गांव है. कार्यक्रम के मौके पर एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ सहित जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल रहे.

गया: जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से 155वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. गुरुवार की सुबह गया टावर चौक से गया संग्रहालय तक रन फॉर गया का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत कृषि मंत्री और जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया.

gaya
रन फॉर गया का किया गया आयोजन

गया को नए रूप में विकसित करने का लक्ष्य
कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि इस मौके पर जिला प्रशासन के तरफ से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, शाम को समाहरणालय परिसर में 155 कैंडल जलाकर और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुराने गया को नए गया के तौर पर विकसित किया जाएगा. गयाजी में कई धार्मिक स्थल हैं, जहां देश-विदेश से हर साल सैकड़ों पर्यटक और श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है. गया के बोधगया में भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है. वहीं, गया में प्राचीन विष्णुपद मंदिर भी है साथ ही गया को गयाजी के नाम से जाना जाता है.

गया में मनाया गया 155वां स्थापना दिवस

आस्था और मोक्ष की स्थली गया
गया में मंदिर, मस्जिद, मजारों के अलावा पहाड़ों और तालाबों का भी अपना एक अलग महत्व है. साथ ही यह धर्म संगम का प्रतीक है और दुनिया भर के लिए यह आस्था और मोक्ष की स्थली मानी जाती है. 3 अक्टूबर1865 को गया मुख्यालय के साथ गया जिले का गठन हुआ था. जो 4976 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. जिसमें कुल जनसंख्या 4391418 है. साथ ही 332 पंचायतें और 2886 गांव है. कार्यक्रम के मौके पर एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ सहित जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे शामिल रहे.

Intro:गया जिला के 155 के स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन के तरफ से स्थापना दिवस मनाया जा रहा है । आज सुबह गया टावर चौक से गया संग्रहालय तक 'रन फ़ॉर गया' का आयोजन कर शुरू किया गया। रन फ़ॉर गया कि शुरुआत टावर चौक के पास कृषि मंत्री और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ सहित जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। Body:जिला स्थापना दिवस के मौके पर आज जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है , जिसमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व संध्या को समाहरणालय परिसर में 155 कैंडल जलाकर व केक काटकर मनाया जाएगा।

रन फ़ॉर गया कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा की पुराना गया को नए प्लान तैयार कर नया गया का निर्माण कराया जाएगा है, हमारे गयाजी मैं कई धार्मिक स्थल है जहां देश-विदेश से हर साल सैकड़ों पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है, हमारे गयाजी में बोधगया में भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली है वही गया में प्राचीन विष्णुपद मंदिर है। गया को गयाजी के नाम से जाना जाता है, गया हर धरोहरों के लिए जाना जाता है, गया जिले में मंदिर, मस्जिद, मजारों के अलावा पहाड़ों व तालाबों का भी अपना एक अलग महत्व है। गया धर्म संगम का प्रतीक है, और दुनिया भर के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है ।

गया जिला का स्थापना 3 अक्टूबर 1865 को गया मुख्यालय के साथ जिले का गठन हुआ था जो 4976 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है जिसमें कुल जनसंख्या 4391418 है जिसमें 332 पंचायतें और 2886 गांव है ।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.