गया: विश्व धरोहर महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अनागारिक धम्मपाल की 155 वीं जयंती मंगलवार को बौद्ध परंपरा के साथ मनाई गई. जयंती समारोह की शुरूआत महाबोधि सोसाइटी परिसर में सुबह सात बजे सूत पाठ से किया गया. उसके बाद अंतर स्कूल निबंध, गान, भाषण, चित्रकला आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई.
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल फागु चौहान मौजूद थे. इस बार जयंती समारोह 80 फीट बौद्ध प्रतिमा के नजदीक महाबोधि विद्यापीठ परिसर में आयोजित की गई है. बता दें कि महाबोधि इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पालि एंड बुद्धिष्ट स्टडीज का उद्घाटन भी किया जाएगा.
फागू चौहान करेंगे इंस्टीच्यूट का उद्घाटन
वरीय बौद्ध भिक्षु यू न्यांनिंदा महाथेरो की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान इंस्टीच्यूट का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में बिटीएमसी सचिव एन दोरजे भन्ते, शिवलि भन्ते चलींदा भन्ते, मनोज और तमाम बौद्ध भिक्षु और अतिथि शामिल हुए.