ETV Bharat / state

गया में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, सर्च ऑपरेशन में 150 IED मिले - गया में नक्सलियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन

गया में नक्सलियों ने एक बार फिर बारूदी सुरंग से विस्फोट करने की योजना बनाई थी लेकिन सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी इस मंशा पर पानी फेर दिया. गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में पहुंचकर पुलिस ने काफी संख्या में विस्फोटक जब्त कर लिए हैं.

सर्च ऑपरेशन में 150 पीस IED बरामद
सर्च ऑपरेशन में 150 पीस IED बरामद
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 10:03 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 11:36 AM IST

गयाः बिहार के गया में नक्सलियों के खतरनाक इरादे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Search operation In Naxalite Area Of Gaya) के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र (Madanpur Police Station) के अंजानवा पहाड़ी इलाके से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए हैं. इस दौरान डेढ़ सौ आईईडी, जनरेटर, एचपी लेजर प्रिंटर, स्टेबलाइजर पेट्रोल और खाद्य सामग्री जब्त की गई. जब्त आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं. आगे की कार्रवाई और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार से आतंकियों का पुराना कनेक्शन! मुफ्ती से पहले भी कई मामलों में हो चुकी है दर्जनों गिरफ्तारियां

श्रृंखलाबद्ध तरीके से रखा गया था आईईडीः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती गया के छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई जगहों पर श्रृंखलाबद्ध आईईडी मिले. एसएफएस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को नियोजित तरीके से रखा गया था. नक्सलियों के ठिकाने से काफी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए है. इस कार्रवाई में डेढ़ सौ आईईडी के साथ 1 जेनरेटर, 1 प्रिंटर कैनन, 10 नग कैट्रिज, 1 बड़ा आकार का स्टेपलर, 2 विस्तार बोर्ड, 50 मीटर फ्लेक्सी वायर, 2 लीटर पेट्रोल समेत कई किलो ग्राम खाद्य सामग्री भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार: ISI के निशाने पर रेलवे, 13 जिलों को अलर्ट जारी

वर्चस्व कायम करना चाहते हैं नक्सली संगठनः आपको बता दें कि हालिया दिनों में नक्सलियों का गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में प्रभाव कम हुआ है, जिसे देखते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के फिराक में हैं. जिसके लिए वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं. यही वजह है कि ये नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की ताक में जुटे हैं. हालांकि सुरक्षा बलों ने इनकी साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है.

गयाः बिहार के गया में नक्सलियों के खतरनाक इरादे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन (Search operation In Naxalite Area Of Gaya) के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र (Madanpur Police Station) के अंजानवा पहाड़ी इलाके से बड़ी संख्या में विस्फोटक बरामद किए हैं. इस दौरान डेढ़ सौ आईईडी, जनरेटर, एचपी लेजर प्रिंटर, स्टेबलाइजर पेट्रोल और खाद्य सामग्री जब्त की गई. जब्त आईईडी को डिफ्यूज कर दिया गया है. हालांकि अधिकारी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं. आगे की कार्रवाई और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ेंः बिहार से आतंकियों का पुराना कनेक्शन! मुफ्ती से पहले भी कई मामलों में हो चुकी है दर्जनों गिरफ्तारियां

श्रृंखलाबद्ध तरीके से रखा गया था आईईडीः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया-औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती गया के छकरबंधा और मदनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ और जंगल वाले इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई जगहों पर श्रृंखलाबद्ध आईईडी मिले. एसएफएस को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी को नियोजित तरीके से रखा गया था. नक्सलियों के ठिकाने से काफी संख्या में विस्फोटक बरामद किए गए है. इस कार्रवाई में डेढ़ सौ आईईडी के साथ 1 जेनरेटर, 1 प्रिंटर कैनन, 10 नग कैट्रिज, 1 बड़ा आकार का स्टेपलर, 2 विस्तार बोर्ड, 50 मीटर फ्लेक्सी वायर, 2 लीटर पेट्रोल समेत कई किलो ग्राम खाद्य सामग्री भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार: ISI के निशाने पर रेलवे, 13 जिलों को अलर्ट जारी

वर्चस्व कायम करना चाहते हैं नक्सली संगठनः आपको बता दें कि हालिया दिनों में नक्सलियों का गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाके में प्रभाव कम हुआ है, जिसे देखते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के फिराक में हैं. जिसके लिए वो किसी बड़ी घटना को अंजाम देना चाहते हैं. यही वजह है कि ये नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की ताक में जुटे हैं. हालांकि सुरक्षा बलों ने इनकी साजिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.