मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjaria Police Station) में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत (Youth Suspicious Death) हो गई है. युवक का आग से झुलसा शव एक निजी क्लिनिक में छोड़कर उसके ससुराल वाले फरार हो गए हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में महिला विकास मित्रों से अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, आईटी सहायक की चप्पलों से हुई पिटाई
बताया जाता है कि बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंधिंया सागर गांव में मो. हारुन आलम अपने ससुराल आया था. जिसे गुरुवार को झुलसे हालत में उसके ससुराल वालों ने जानपुल चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. मो. हारुन का पूरा शरीर झुलसा हुआ था. इलाज के दौरान हारुन की मौत हो गई. मौत के बाद हारुन के शव को क्लिनिक में छोड़कर उसके ससुराल वाले भाग गए.
मामले की जानकारी मिलने पर बंजरिया थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार क्लिनिक में पहुंचे हैं और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मृतक के ससुराल वालों से पूछताछ के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को खबर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति