मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में युवक का शव बरामद (Dead Body Of Boy In Motihari) हुआ है. पताही थाना क्षेत्र में गम्हरिया गांव के मक्के की खेत से लाश मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और पताही थानाध्यक्ष अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Murder in Purnea: कल जिस घर से निकलनी थी बहन की डोली, आज उसी घर से निकली भाई की अर्थी
खेत में बरामद हुआ शव: पताही थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव निवासी राजमंगल ठाकुर के खेत से शव मिलने के बाद घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मृतक की पहचान झुन्ना सिंह (पिता स्व. अजय सिंह) के रुप में की गई. जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह और पताही थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. वहां पहुंचकर पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी लेकर घटना के छानबीन में जुट गई है.
"मृत झुन्ना सिंह गुजरौल गांव का निवासी था. किसी ने घर से बाहर बुलाया और कहीं लेकर चला गया, इसके बाद आज सुबह मक्के की खेत में इसकी लाश मिली है. पिछले साल अप्रैल में इसके और इसके दो अन्य साथियों पर एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में झुन्ना जेल भी गया था . अभी पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था" : सुनील कुमार सिंह, डीएसपी, पकड़ीदयाल थाना
रेप की सजा काटकर लौटने के बाद हत्या: पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृत झुन्ना सिंह गुजरौल गांव का निवासी था. किसी ने घर से बाहर बुलाया और कहीं लेकर चला गया, इसके बाद आज सुबह मक्के की खेत में इसकी लाश मिली है. पिछले साल अप्रैल में इसके और इसके दो अन्य साथियों पर एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में झुन्ना जेल भी गया था. वहां से वह 17 अप्रैल को ही छूटकर बाहर आया था. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुटी है. साथ ही पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो और लोगों का नाम सामने आया है. उन लोगों के नाम की पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.