मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला (East Champaran) में गुरुवार को ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र की है. मृत युवक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चिलरांव गांव के संजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- VIDEO: मोतिहारी में महिला विकास मित्रों से अश्लील बातें करना पड़ा महंगा, आईटी सहायक की चप्पलों से हुई पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार संजीत किसी काम से मोतिहारी गया हुआ था. काम के बाद वह बाइक चलाकर मोतिहारी से अपने घर चिलरांव वापस लौट रहा था. इसी दौरान बालगंगा के पास बाइक की टक्कर ऑटो से हो गई. टक्कर लगने से संजीत बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इन्हें भी पढ़ें- हथियार के साथ टहल रहा था अपराधी, तभी पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बाइक को पुलिस ने जप्त कर लिया है. पुलिस घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की कोई घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.