मोतिहारी: शहर के कांग्रेस पार्टी कार्यालय में युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ पर एक नया मुहिम शुरु किया. युवा कांग्रेस देश के बेरोजगारों की लिस्ट तैयार कर रही है. इसके लिए एक नंबर जारी किया गया है. पार्टी की ओर से जारी नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद बेरोजगार युवक अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
'रोजगार सृजन में बंग्लादेश से पीछे भारत'
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक बर्ष दो करोड़ युवकों को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन देश में बेरोजगारी की स्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है.
युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि रोजगार सृजन के मामले में भारत बंग्लादेश से भी पीछे हो गया. जिस वजह से इस मामले पर सरकार की आंखे खोलने के लिए युवा कांग्रेस ऑनलाईन बेरोजगारी रजिस्टर तैयार कर रही है.
'मिस्ड कॉल के बाद होता है रजिस्ट्रेशन'
बेरोजगारी की रजिस्टर तैयार करने के लिए युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर एक नंबर जारी किया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर का मैसेज आता है. गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है.