मोतिहारी: गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट पर वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या करने वाली आयशा की तरह ही चंपारण जिला के पकड़ीदयाल में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. इस बार युवक ने पहले अपने माता-पिता से मोबाइल पर बात की. फिर वीडियो बनाकर अपनी बातें रखी और नदी में कूदकर जान दे दी. दो मिनट 44 सेकेंड के वीडियो में उसने अपनी पत्नी समेत ससुराल वालों पर चार महीने से बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वीडियो बनाते समय पहने हुए शर्ट में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से उसका शव बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः कौन थी साबरमति में कूद कर जान देने वाली आयशा और क्यों उठाया उसने यह कदम?
पकड़ीदयाल का रहने वाला था युवक
दरअसल, पकड़ीदयाल के समीप बूढ़ी गंडक नदी से लोगों की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई थी. उसी दौरान मृत युवक के जानने वाले लोगों ने उसकी पहचान की. मृत युवक की पहचान पकड़ीदयाल निवासी राजा केसरी के रुप में की गई है. इसके बाद आत्महत्या के कारण बताने वाला वीडियो सामने आया है.
इसे भी पढ़ेंः मकान मालिक से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, वीडियो बनाकर दी जानकारी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक राजा केसरी ने नदी में छलांग लगाने के पूर्व वीडियो बनाकर अपने करीबी लोगों के पास भेज दिया था. इधर, पुलिस के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद परिवार में चीख पुकार मचा हुआ है. एसडीपीओ सदर अरुण कुमार ने जांच पड़ताल के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आने की बात कही है.
नोट: इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है