मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक युवक विद्युत टावर पर चढ़ गया. लगभग एक घंटे तक युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस ने समझा बुझाकर उसे नीचे उतारा. परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने युवक को समझा बुझाकर घर भेज दिया. मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पकड़िया बनकट गांव के समीप चंवर का है.
यह भी पढ़ेंः खगड़िया: मोबाइल टावर पर चढ़ा दिव्यांग युवक, आत्महत्या करने की कोशिश
मोतिहारी में विद्युत टावर पर चढ़ा युवकः युवक की पहचान इनरवार पंचायत के वार्ड 13 स्थित पकड़िया गांव निवासी राजन महतो के रूप में हुई है. राजन महतो की हमेशा अपनी पत्नी से विवाद होते रहता था. शुक्रवार को राजन की अपनी पत्नी से विवाद हुआ, जिससे नाराज होकर राजन बिजली के हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया. संयोग से उस समय बिजली के तार में करंट नहीं था नहीं तो अनहोनी हो सकता था.
युवक को नीचे उतारने में छूटे पसीनेः राजन के टावर पर चढ़ने के काफी देर बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और यह बात गांव में फैल गई. ग्रामीणों के अलावा आसपास के लोग और उसके परिजन भी पहुंचे. सभी ने उसे समझा बुझाकर टावर से उतारने की कोशिश की, लेकिन वह टावर पर ही कभी इधर तो कभी उधर लटक रहा था. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और लगभग एक घंटे तक उससे बातचीत कर समझाने के बाद राजन को टावर से उतारने में सफलता पाई.
मेडिकल कराकर भेजा घरः राजन के नीचे उतरने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और परिजनों के आग्रह पर उसे छोड़ दिया. इतनी देर में खेत में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें. इस तरह से टावर पर चढ़ना काफी खतरनाक था. हालांकि कोई घटना नहीं हुई. युवक के इस ड्रामा को देखने के लिए खेत में लोगों की भीड़ जुटी थी.
"पारिवारिक कलह से तंग एक युवक बिजली के हाईटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया था. युवक को समझा बुझा कर सकुशल नीचे उतारा गया और मेडिकल कराने के बाद परिजनों के आग्रह पर उसे घर भेज दिया गया है." -रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज, मोतिहारी