पूर्वी चंपारण : भारत-नेपाल सीमा ( Indo-Nepal border ) पर स्थित रक्सौल से एसएसबी ( SSB ) के जवानों ने 10 किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक रक्सौल के बाईपास सड़क पर एक बैग में 500-500 ग्राम के 20 पैकेट चरस ( Charas ) लेकर किसी को डिलीवरी करने वाला था. जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ ( 2.5 crore ) रुपये आंकी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार को बड़ी सौगात, CM नीतीश बिहार सदन समेत 169 भवनों का कर रहे उद्घाटन
झोला से बरामद हुआ चरस की खेप
सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप की डिलेवरी देने के लिए रक्सौल के बाईपास में तस्कर खड़ा है. सूचना के आधार पर एसएसबी 47वीं बटालियन के जवानों ने बाईपास पहुंचकर तलाशी शुरू की. तलाशी के क्रम में झोला लिए युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चरस बरामद किया गया.
रक्सौल का रहने वाला है गिरफ्तार युवक
गिरफ्तार युवक की पहचान रक्सौल के इस्लामपुर निवासी समीर शेख के रूप में हुई है. बताया जाता है कि समीर नेपाल से चरस की खेप लेकर रक्सौल आया था. बाईपास में उसे चरस की डिलेवरी देनी थी, लेकिन एसएसबी के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः चेन्नई एयरपोर्ट पर 70 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अफ्रीकी महिलांए गिरफ्तार, जांच शुरू
एसएसबी 47 वीं बटालियन के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे स्थानीय थाना को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया जाएगा.