मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया में एक प्रसूता के ऑपरेशन के तीसरे दिन मौत हो गई (Woman dies three days after operation). घटना के बाद ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए हैं. परिजन मृतका के शव को गांधीघाट के समीप स्थित निजी नर्सिंग होम में रखकर चिकित्सक और उसके कर्मियों को ढ़ूढ़ रहे थे. इस दौरान मृतका के परिजनों ने हंगामा भी किया. नर्सिंग होम में परिजन हंगामा करते रहे. लेकिन नर्सिंग होम से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित थाना से एक भी पुलिस नहीं पहुंचा. जिसको लेकर कई तरह की चर्चायें चल रही है.
ये भी पढ़ें- महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, कोरोना की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
ऑपरेशन के बाद महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर चिलरांव के रहने वाले मुन्ना यादव की पत्नी प्रियंका कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी के बगल में संचालित आशीर्वाद हॉस्पीटल एंड न्यूरो सेंटर में विगत 10 फरवरी को भर्ती कराया. परिजनों का कहना है कि नर्सिंग होम ने डॉक्टर ने प्रियंका का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद बच्चा का जन्म हुआ, लेकिन महिला का रक्तस्राव बंद नहीं हो रहा था. चिकित्सक ने प्रियंका को मोतिहारी रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई.
मृतका के परिजनों ने किया हंगामा: प्रियंका की मौत के बाद उसके शव को लेकर परिजन उस नर्सिंग होम पहुंचे. जहां उसका ऑपरेशन हुआ था. प्रियंका के शव के साथ उसके परिजनों को देख चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए. उसके बाद परिजन नर्सिंग होम में हंगामा करने लगे. इस घटना को लेकर तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि एक आवेदन मिला है. जिसमें इलाज के लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो जाने की बात कही गई है. घटना की जांच की जा रही है.