मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र (Kalyanpur police station of East Champaran) में किराए के मकान में रह रही एक विवाहिता का पंखे से लटका हुआ शव बरामद (Woman Dead Body found Hanging In Motihari) हुआ है. महिला अपने पति के साथ प्रखंड मुख्यालय के सामने सुंदरम हॉस्पिटल के पीछे लगभग 7 वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी. मृतका अंशु कुमारी के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में पानी में तैरता मिला महिला का शव, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
"मृत महिला के पति नितेश ठाकुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. "-थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह
2011 में हुई शादीः मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरी गांव के रहने वाले नवल ठाकुर की बेटी अंशु कुमारी की शादी वर्ष 2011 में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला के रहने वाले नितेश ठाकुर के साथ हुई थी. शादी के बाद से नितेश अपनी पत्नी अंशु और बच्चों के साथ कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने किराए के मकान में रहने लगे. नितेश बाहर मजदूरी करने चले गए और अपनी कमाई से परिवार को कल्याणपुर में रखे हुए था. छठ में नितेश घर आया था और वह अभी तक यहीं था.
दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गयाः बुधवार को बच्चे और नितेश घर के बाहर थे. नितेश जब लौटकर आया,तो घर का दरवाजा बंद था. काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. उसने खिड़की से घर के अंदर देखा, तो अंशु का शव फंदे से लटका हुआ था. नितेश ने शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी पहुंच गई और दरवाजा तोड़कर अंशु के शव को उतारा गया.
ये भी पढ़ें-कैमूर में कुएं से महिला का शव बरामद, कल शाम से थी लापता