पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी शहर स्थित नगर भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर राज्यस्तरीय जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी. जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया.
1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से तुलना
पृथ्वी दिवस पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्यस्तरीय जागरुकता अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. जिसका लाईव प्रसारण किया गया. इस दौरान कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कचरा प्रबंधन प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना, शौचालय का इस्तेमाल करना और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है. मंत्री ने इस अभियान की तुलना 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली एक क्रांतिकारी अभियान है. जो देश दुनिया को एक नया आयाम देगी.
सभी अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल के अलावा जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. साथ ही जिलाधिकारी रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, वन प्रमंडल अधिकारी प्रभाकर झा समेत जिला स्तरीय कई पदाधिकारी भी मौजूद थे.