मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 35 के नवनिर्वाचित पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा यूपी के कुशीनगर फाजिलगंज सड़क पर हुआ है. बताया जाता है कि वार्ड पार्षद अविनाश कार से गोरखपुर से वापस लौट रहे थे. वहीं उनके साथ कार चला रहे मित्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत
वार्ड पार्षद की सड़क हादसे में मौत: दरअसल वार्ड पार्षद अविनाश झा अपने कार से अपनी बहन को गोरखपुर पहुंचाने गए थे. उसी कार से वार्ड पार्षद का दोस्त मोनू पांडे भी साथ में गोरखपुर गया था. वहां से अपनी बहन को छोड़कर दोनों वापस लौट रहे थे. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार मोनू चला रहा था. जब फाजिलगंज के पास वे लोग पहुंचे तब बाइक को बचाने में कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई. जिस घटना में दोनों जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मोनू का इलाज चल रहा है.
काफी अंतर के वोटों से जीते थे चुनाव: नगर निगम चुनाव में पार्षद अविनाश झा उर्फ बिट्टू झा ने काफी अच्छे अंतर से जीता था. अपने कुशल व्यवहार के कारण उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी. उनके शुभचिंतको में शोक की लहर दौड़ गई थी. जानकारी मिली है कि अविनाश झा की शादी पिछले साल हुई थी. वार्ड पार्षद पिता भी बनने वाला था. हालांकि उसके पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उप महापौर लालबाबू गुप्ता ने बताया कि अविनाश के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर शाम तक मोतिहारी पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत