ETV Bharat / state

रक्सौल: वांटेड साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव को पटना पुलिस ने दबोचा - मोतिहारी रक्सौल

कई मामलों में वांछित चल रहे साइको किलर अविनाश श्रीवास्तव को आखिरकार पटना पुलिस की टीम ने रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया है. वह बॉर्डर के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था.

चंपारण
चंपारण
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 12:41 PM IST

मोतिहारी(रक्सौल): जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने साइको सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्तव को धर-दबोचा है. वह बॉर्डर पार कर नेपाल भागने की फिराक में था. पटना पुलिस ने उसे रक्सौल के एक आवासीय होटल से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि किलर अविनाश श्रीवास्तव पूर्व विधान परिषद ललन श्रीवास्तव का बेटा है. जिसके पिता की वर्ष में 2002 में हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह दिल्ली जामिया मिलिया से एमसीए की डिग्री हासिल कर इंफोसिस में कार्यरत था. पिता की हत्या के बाद उनकी मौत का बदला लेने की नियत से वह हत्यारों का सफाया करने में लग गया. इस क्रम में उसने साल 2003 में मोइन खान उर्फ पप्पू खान को हाजीपुर में 32 गोली मार कर सनसनी फैला दी थी. उसके बाद लगातार हत्याएं करने लगा.

धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी पुलिस
अविनाश श्रीवास्तव की खोजबीन तेज हुई तो वह अपनी मां से अलग सिलीगुड़ी जाकर रहने लगा. लेकिन लगातार हत्या, लूटपाट जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. उस पर विजय गोप, गोप गोप, लालू गोप, अधिवक्ता सरदार जी, मोइन खान, इम्तियाज, मनोज सोनार, राहुल यादव सहित 20 हत्या के आरोप लगे हैं. पुलिस ने बताया कि साइको किलर अविनाश महुआ के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बेलवा शाखा में चोरी करते वक्त पकड़ा गया.

बयान से सकते में आई पुलिस
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गूगल में साइको किलर अमित मैं ही हूं. इससे पुलिस सकते में आ गई जब गूगल पर सर्च किया और पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए. बताया गया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की फिल्म की भ्रष्ट फायर वाले क्लाइमेक्स की तर्ज पर वह वारदात को अंजाम देता आ रहा है. पुलिस ने साइको किलर अविनाश को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया. पिछले 10 सितंबर को हाजीपुर जेल से छूटने के बाद वह नेपाल भागने की फिराक में था. इसकी भनक पटना पुलिस को लग गई तब बुधवार की रात पटना पुलिस रंगदारी सेल ने रक्सौल के आवासीय होटल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

मोतिहारी(रक्सौल): जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने साइको सीरियल किलर अविनाश श्रीवास्तव को धर-दबोचा है. वह बॉर्डर पार कर नेपाल भागने की फिराक में था. पटना पुलिस ने उसे रक्सौल के एक आवासीय होटल से गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि किलर अविनाश श्रीवास्तव पूर्व विधान परिषद ललन श्रीवास्तव का बेटा है. जिसके पिता की वर्ष में 2002 में हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह दिल्ली जामिया मिलिया से एमसीए की डिग्री हासिल कर इंफोसिस में कार्यरत था. पिता की हत्या के बाद उनकी मौत का बदला लेने की नियत से वह हत्यारों का सफाया करने में लग गया. इस क्रम में उसने साल 2003 में मोइन खान उर्फ पप्पू खान को हाजीपुर में 32 गोली मार कर सनसनी फैला दी थी. उसके बाद लगातार हत्याएं करने लगा.

धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी पुलिस
अविनाश श्रीवास्तव की खोजबीन तेज हुई तो वह अपनी मां से अलग सिलीगुड़ी जाकर रहने लगा. लेकिन लगातार हत्या, लूटपाट जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. उस पर विजय गोप, गोप गोप, लालू गोप, अधिवक्ता सरदार जी, मोइन खान, इम्तियाज, मनोज सोनार, राहुल यादव सहित 20 हत्या के आरोप लगे हैं. पुलिस ने बताया कि साइको किलर अविनाश महुआ के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बेलवा शाखा में चोरी करते वक्त पकड़ा गया.

बयान से सकते में आई पुलिस
पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि गूगल में साइको किलर अमित मैं ही हूं. इससे पुलिस सकते में आ गई जब गूगल पर सर्च किया और पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए. बताया गया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर की फिल्म की भ्रष्ट फायर वाले क्लाइमेक्स की तर्ज पर वह वारदात को अंजाम देता आ रहा है. पुलिस ने साइको किलर अविनाश को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया. पिछले 10 सितंबर को हाजीपुर जेल से छूटने के बाद वह नेपाल भागने की फिराक में था. इसकी भनक पटना पुलिस को लग गई तब बुधवार की रात पटना पुलिस रंगदारी सेल ने रक्सौल के आवासीय होटल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.