ETV Bharat / state

मोतिहारी: ढ़ाका में 1 बूथ पर वार्ड सदस्य का चुनाव रद्द, शराब के नशे में गिरफ्तार हुए ASI

मोतिहारी जिले के केसरिया और ढ़ाका प्रखंड में पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान हुआ. 40 पंचायतों में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 11:01 PM IST

motihari panchayat election
मोतिहारी पंचायत चुनाव

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान हुआ. 40 पंचायतों में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई (ASI) को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही ढ़ाका प्रखंड के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- गया में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पूर्वी चंपारण जिला के दो प्रखंडों के 40 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई को शराब के नशे में एसपी ने गिरफ्तार कर लिया. ढ़ाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है. इस बूथ पर फिर से मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने की है.

केसरिया और ढ़ाका प्रखंड में हुए मतदान के दौरान खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह था. दोनों प्रखंडों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. केसरिया प्रखंड में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुषों का मतदान प्रतिशत 47.18 और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 60.73 रहा. ढ़ाका प्रखंड में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 51.55 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 66.45 रहा.


दूसरी ओर ढ़ाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद पर पुनर्मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चुनाव आयोग से की है. बूथ संख्या 179 पर इलेक्ट्रॉनिक मत पत्र में त्रुटि होने की जानकारी मिलने पर उसे ठीक करने का प्रयास किया गया. ईवीएम बदले जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद के चुनाव को रद्द कर दिया गया. इस बूथ पर वार्ड सदस्य के पद को छोड़कर अन्य पांच पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

ढ़ाका प्रखंड के परसा पंचायत स्थित बूथ संख्या 213 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसआई विशेष कुमार सिंह शराब के नशे में मिले. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने एसपी को दी. एसपी खुद परसा पंचायत के बूथ संख्या 213 पर पहुंचे और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में एएसआई के शराब पीने की पुष्टि हुई है, जिन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा: सिंहेश्वर और शंकरपुर में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान हुआ. 40 पंचायतों में 64 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई (ASI) को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही ढ़ाका प्रखंड के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- गया में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पूर्वी चंपारण जिला के दो प्रखंडों के 40 पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. शाम 5 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव ड्यूटी में तैनात एक एएसआई को शराब के नशे में एसपी ने गिरफ्तार कर लिया. ढ़ाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है. इस बूथ पर फिर से मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने की है.

केसरिया और ढ़ाका प्रखंड में हुए मतदान के दौरान खराब मौसम के बावजूद मतदाताओं में उत्साह था. दोनों प्रखंडों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा. केसरिया प्रखंड में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ. पुरुषों का मतदान प्रतिशत 47.18 और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 60.73 रहा. ढ़ाका प्रखंड में 59 प्रतिशत मतदान हुआ. जहां पुरुषों का मतदान प्रतिशत 51.55 और महिलाओं का मतदान प्रतिशत 66.45 रहा.


दूसरी ओर ढ़ाका प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद पर पुनर्मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चुनाव आयोग से की है. बूथ संख्या 179 पर इलेक्ट्रॉनिक मत पत्र में त्रुटि होने की जानकारी मिलने पर उसे ठीक करने का प्रयास किया गया. ईवीएम बदले जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य पद के चुनाव को रद्द कर दिया गया. इस बूथ पर वार्ड सदस्य के पद को छोड़कर अन्य पांच पदों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

ढ़ाका प्रखंड के परसा पंचायत स्थित बूथ संख्या 213 पर चुनाव ड्यूटी के दौरान एएसआई विशेष कुमार सिंह शराब के नशे में मिले. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने एसपी को दी. एसपी खुद परसा पंचायत के बूथ संख्या 213 पर पहुंचे और एएसआई को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच में एएसआई के शराब पीने की पुष्टि हुई है, जिन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

यह भी पढ़ें- मधेपुरा: सिंहेश्वर और शंकरपुर में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.