ETV Bharat / state

मोतिहारी: प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक, कोरोना की स्थिति पर विस्तार से चर्चा

मोतिहारी में एक बार फिर से कोविड 19 संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़े को लेकर वीसी के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. डीएम ने कोरोना संबंधी तैयारियों का विस्तृत विवरण दिया.

covid-19 management in Motihari
covid-19 management in Motihari
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:12 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक बार फिर से कोविड 19 संक्रमण के बढ़ रहे रफ्तार को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच कोरोना प्रबंधन पर चर्चा हुई. पूर्वी चंपारण सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद रमा देवी, पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल और जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम समाहरणालय से जुड़ी हुई थी.

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संबंधी तैयारियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल जांच की संख्या 1144546 पहुंच चुकी है, जिसमें आरटीपीसीआर से 145947 और एंटीजन से 942276 जांच हुआ है.

मोतिहारी में डीएम की बैठक
मोतिहारी में डीएम की बैठक

ये भी पढ़ें: VIDEO: डबल मर्डर से सहमा भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया

वर्चुअल बैठक में डीएम ने बताया कि जिले में अबतक 53 कनटेंमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही 4 वेंटिलेटर, 335 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर और 200 बेड की क्षमता वाला डिस्ट्रिक कोविड हेल्थ सेंटर कार्यरत है. डीएम ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 217 है, जिसमें 33 प्रवासी, 149 स्थानीय और 35 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 157290 लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: 14 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में B.Ed नामांकन के लिए 30 मई को परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सूचना और सलाह के लिए 24×7 काम करने वाला जिला नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 को जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि हर चौक-चौराहों पर नियमित रूप से मास्क जांच और कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी की जा रही है. बैठक में जुड़े जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय दी. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों और उसके सकारात्मक परिणामो से संतुष्ट दिखे और सभी ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. डीएम ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों के अनुपालन का विश्वास दिलाया.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में एक बार फिर से कोविड 19 संक्रमण के बढ़ रहे रफ्तार को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच कोरोना प्रबंधन पर चर्चा हुई. पूर्वी चंपारण सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, शिवहर सांसद रमा देवी, पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल और जिले के सभी विधायक और विधान पार्षद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे. वहीं, डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम समाहरणालय से जुड़ी हुई थी.

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कोरोना संबंधी तैयारियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल जांच की संख्या 1144546 पहुंच चुकी है, जिसमें आरटीपीसीआर से 145947 और एंटीजन से 942276 जांच हुआ है.

मोतिहारी में डीएम की बैठक
मोतिहारी में डीएम की बैठक

ये भी पढ़ें: VIDEO: डबल मर्डर से सहमा भोजपुर, आरोपी को लोगों ने बांधकर जिंदा जलाया

वर्चुअल बैठक में डीएम ने बताया कि जिले में अबतक 53 कनटेंमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही 4 वेंटिलेटर, 335 बेड की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर और 200 बेड की क्षमता वाला डिस्ट्रिक कोविड हेल्थ सेंटर कार्यरत है. डीएम ने बताया कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 217 है, जिसमें 33 प्रवासी, 149 स्थानीय और 35 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 157290 लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: 14 विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में B.Ed नामांकन के लिए 30 मई को परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी सूचना और सलाह के लिए 24×7 काम करने वाला जिला नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18003456624 को जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि हर चौक-चौराहों पर नियमित रूप से मास्क जांच और कोरोना संबंधी जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी की जा रही है. बैठक में जुड़े जनप्रतिनिधियों ने अपनी राय दी. बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों और उसके सकारात्मक परिणामो से संतुष्ट दिखे और सभी ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. डीएम ने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों के अनुपालन का विश्वास दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.