मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में मांगलिक समारोहों अथवा किसी सामान्य कार्यक्रमों में अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला घोड़ासहन थाना (Ghorasahan Police Station) क्षेत्र का है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डबल मर्डर का आरोपी युवक बब्लू कुमार फायरिंग करते नजर (Viral Video Of Youths Dancing With Weapons In Motihari ) आ रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तारी कर लिया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है.
पढ़ें- मोतिहारी में क्रूरता की हद हुई पार : चोरी के शक में लड़के की पोल से बांधकर की पिटाई, फिर चटवाया थूक
वीडियो के बाद हरकत में आयी पुलिसः वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और डबल मर्डर के आरोपी बब्लू कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक की तलाश पुलिस पिछले डेढ़ महीने से कर रही थी. वीडियो में युवक खुलेआम अपने भाई की शादी में फायरिंग करता दिख रहा है. इसके अलावा शादी के पंडाल में अपने पास रखे पिस्तौल से फायरिंग करता दूसरा युवक भी दिखाई दे रहा है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि वह गिरफ्तार बब्लू कुमार का मित्र टून्ना कुमार है. पुलिस टून्ना की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
कौन है बब्लूः गिरफ्तार बब्लू कुमार पिपराकोठी डबल मर्डर केस में आरोपी है. बब्लू मूल रूप से मोतिहारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा का रहने वाला है. बीते दिनों पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास दो युवकों का शव बरामद हुआ था, जिस मामले में बब्लू आरोप है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस उसके तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच बीते सप्ताह बब्लू के भाई की शादी थी.
भाई की शादी में हिस्सा लेने बब्लू कुमार भी पहुंचा हुआ था. बारात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा गांव से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव गया हुआ था. वीडियो में ऑरकेस्ट्रा में बज रहे भोजपुरी गीत पर मुंह में सिगरेट लगाकर हाथों में पिस्तौल लहरा रहा युवक टून्ना भी दिख रहा है. शादी समारोह में हथियार लहराने और फायरिंग करने का वीडियो वायरल जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था. वीडियो में बब्लू और उसका साथी टून्ना फायरिंग और वीडियो लहराता दिख रहा है.
क्या है डबल मर्डर केसः विगत 17 मार्च को पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मोहनापुल के पास दो युवकों का शव बरामद हुआ था. मृतकों में एक युवक की पहचान शहर के बंगाली कॉलनी के रहने वाले मिथुन कुमार के रूप में हुई थी. जबकि दूसरे युवक की पहचान गोढ़वा गांव के रहने वाले मुमताज आलम के रूप में हुई थी. दोनों युवकों की हत्या मधुबन थाना क्षेत्र स्थित एक पॉल्ट्री फॉर्म में करने के बाद उनके शवों को मोहनापुल के पास अपराधियों ने फेंक दिया था. मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी, जिसमें बब्लू भी आरोपी है.
पढ़ें-'मारे सिक्सर के 6 गोली छाती में..' गाने पर जीजा-साले ने पिस्टल से छेद दिया तंबू
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP