मोतिहारीः वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी एकबार फिर से अपने पुराने आरक्षण के मुद्दे को लेकर जनता के बीच निकल पड़े हैं. इस बार वह करोड़ों की बनी गाड़ी पर बैठकर सरकार से निषाद समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. राज्य की यात्रा पर निकले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
''अभी हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा किए हुए हैं. प्रधानमंत्री सोंचे और निषाद समाज के लिए आरक्षण लागू कर दें, तो फिर हम प्रधानमंत्री का जयकारा करेंगे. अगर नहीं करेंगे, तो हम विरोध करेंगे. हम चाहेंगे कि वैसी सरकार आए, जो हमारे निषाद समाज के लिए आरक्षण लागू करे. नवंबर तक हम उनका इंतजार कर रहे हैं कि मोदी जी आरक्षण करेंगे. नहीं करेंगे, तो हम लड़ेंगे.'' - मुकेश सहनी, वीआईपी सुप्रीमो
'जब लोह गरम रहता है तभी हथौड़ा मारा.. ' : मुकेश सहनी ने कहा कि समय-समय की बात होती है, जब लोहा गर्म होता है, तभी हथौड़ा मारकर उसे आकार दिया जाता है. अभी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए लोग सोच रहे हैं. देश में प्रधानमंत्री के लिए सोच रहे हैं, तो ऐसे समय में एक हाथ दो और एक हाथ लो. हमें भी आरक्षण चाहिए और इसी समय में हम अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.
एक हाथ 'आरक्षण' दो दूसरे हाथ से 'वोट' लो : मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनेंगे और देखेंगे. जो हमारी सुनेगा, हम उसकी सुनेंगे. जो हमारी नहीं सुनेगा, हम उसकी नहीं सुनेंगे. जो बंगाल और दिल्ली में निषाद को आरक्षण मिला है. वह बिहार में भी मिले. इसी के लिए हम बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के यात्रा पर निकले हैं.
101 दिनों की यात्रा पर सहनी : बता दें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की यह यात्रा 101 दिनों की है. वे बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपने लग्जरी गाड़ी से यात्रा करेंगे. मुकेश सहनी ने जनता से समर्थन मांगने का नया तरीका अपनाया है. वे अपनी सभा में लोगों के हाथ में गंगाजल रखवा कर शपथ दिलावा रहे हैं. आम जनता और समाज के लोग उनका समर्थन करेंगे, तभी उनके समाज को आरक्षण मिल सकता है.