मोतिहारीः रामनवमी के मौके पर बिहार के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी. हालांकि अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. नालंदा, बिहारशरीफ और सासाराम में भड़की हिंसा पर अब राजनीति शुरू हो गई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने नालंदा एवं सासाराम में हुई हिंसा को लेकर भाजपा और आरएसएस पर निशाना ( Panchayati Raj Minister targeted BJP and RSS) साधा है.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'
माहौल खराब कर देतेः पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि पूरे बिहार में फैले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भारतीय जनता पार्टी के गुंडों के द्वारा यह सब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जब भी गृह मंत्री आते हैं, माहौल खराब करके चले जाते हैं. बार बार हमारी सरकार कहती है, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमेशा कहते हैं कि ये जिस भी एरिया में जाएंगे उस एरिया में कुछ-ना-कुछ करेंगे. नवादा और सासाराम में इनका कार्यक्रम था.
स्कूल का किया उद्घाटनः बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम जिला के केसरिया पहुंचे. जहां एक निजी विद्यालय का उन्होंने उद्घाटन किया. मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. जहां पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने नवादा और सासाराम में भड़की हिंसा पर पूछे गए सवाल पर ये बातें कहीं.
"मैं सासाराम से आता हूं और आज दो तारीख है. आज ही हमारे गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होने वाला था. नवमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम हो रहे थे, उसी दौरान भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता द्वारा उपद्रव मचाया गया. जिसे हिंदू मुस्लिम का रूप दिया गया" -मुरारी प्रसाद गौतम, मंत्री, पंचायती राज विभाग