मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में ससुराल जा रहे युवक की हिम्मत ने जहां उसे लूटपाट से बचा लिया. वहीं एक अपराधी को हथियार के साथ पकड़ने में सफलता भी मिली. पकड़े गए बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई (villagers Caught a criminal with weapons in motihari) की. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गए बदमाश के फरार साथी के तलाश में जुटी हुई है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के देवदत्तवा-परसौना नहर पथ की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
एक बदमाश हुआ फरार: जानकारी के अनुसार बगही गांव का रहने वाला शहाबुद्दीन आलम अपने ससुराल जा रहा था. पत्नी और बच्चों के लिए कुछ सामान खरीदकर बाइक से जाते समय शहाबुद्दीन को नहर रोड पर परसौना के नजदीक दो बदमाशों ने रोका. शहाबुद्दीन ने गाड़ी रोक दी. उसके बाद बदमाश हथियार के बलपर उसके साथ लूटपाट का प्रयास करने लगा लेकिन शहाबुद्दीन ने शोर मचाते हुए दोनों बदमाशों को हाथों में जकड़कर पास के गड्ढे में कूद गया. तब तक गांव वाले भी मौके पर पहुंचे.
हथियार के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार: इसी गुत्थम-गुत्था के बीच एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ. जबकि एक बदमाश को शहाबुद्दीन ने जकड़े रखा. जिसके पास हथियार भी था. पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची और बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया.
"ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाश की पहचान पजिअरवा गांव के रइस आलम के रुप में हुई है. जबकि फरार बदमाश भी पजिअरवा का ही रहने वाला मो. अरशद की तलाश में छापेमारी की जा रही है." - अखिलेश मिश्रा, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें - बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट