ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया रोड जाम - villagers blocked the road

जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ इंदूबाला ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. जल्द हीं अधिकारियों से बात करके सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा. क्योंकि सड़क का टेंडर हो चुका है.

रोड जाम
रोड जाम
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 5:37 PM IST

मोतिहारी: जिले में सड़क की स्थिति खराब होने के कारण ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरना पर बैठ गए. ग्रामीण कुंआरी देवी चौक पर सड़क के चारो तरफ बांस की बल्ली लगाकर धरना दे रहे थे. जिससे मोतिहारी-लखौरा-छौड़ादानो सड़क जाम हो गया. इसकी जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को मिली, तब बीडीओ, सीओ और नगर थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. लेकिन बीच सड़क पर धरना दे रहे ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. हालांकि, वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.

'सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार भी किया था'
सड़क जाम कर धरना पर बैठे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों के पास सड़क निर्माण को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क नहीं बना. जबकि सड़क पर कीचड़ और जलजमाव सालो भर रहता है. जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों के अलावा ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है.

motihari
सड़क की स्थिति खराब
वहीं, उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस सड़क के लिए मतदान के दिन ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया था. लेकिन सड़क निर्माण के आश्वासन पर लोगों ने वोट डाला था. बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
ग्रामीणों ने जाम किया रोड

ग्रामीणों की मांग जायज है- बीडीओ
जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ इंदूबाला
ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. जल्द हीं अधिकारियों से बात करके सड़क निर्माण का कार्य शुरु कराया जाएगा. क्योंकि सड़क का टेंडर हो चुका है?

motihari
धरना पर बैठे ग्रामीण

गांव की सड़क है बदहाल
दरअसल, कुंआरी देवता चौक से सुरहा जाने वाली सड़क काफी जानलेवा है. जल-जमाव और सड़क पर कीचड़ रहने के कारण रामगढ़वा, बथना और सुरहा समेत कई गांव के ग्रामीणों को परेशानी होती है.

मोतिहारी: जिले में सड़क की स्थिति खराब होने के कारण ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरना पर बैठ गए. ग्रामीण कुंआरी देवी चौक पर सड़क के चारो तरफ बांस की बल्ली लगाकर धरना दे रहे थे. जिससे मोतिहारी-लखौरा-छौड़ादानो सड़क जाम हो गया. इसकी जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को मिली, तब बीडीओ, सीओ और नगर थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. लेकिन बीच सड़क पर धरना दे रहे ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. हालांकि, वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया.

'सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार भी किया था'
सड़क जाम कर धरना पर बैठे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों के पास सड़क निर्माण को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क नहीं बना. जबकि सड़क पर कीचड़ और जलजमाव सालो भर रहता है. जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों के अलावा ग्रामीणों को भी काफी परेशानी होती है.

motihari
सड़क की स्थिति खराब
वहीं, उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस सड़क के लिए मतदान के दिन ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया था. लेकिन सड़क निर्माण के आश्वासन पर लोगों ने वोट डाला था. बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.
ग्रामीणों ने जाम किया रोड

ग्रामीणों की मांग जायज है- बीडीओ
जाम स्थल पर पहुंचे बीडीओ इंदूबाला
ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है. जल्द हीं अधिकारियों से बात करके सड़क निर्माण का कार्य शुरु कराया जाएगा. क्योंकि सड़क का टेंडर हो चुका है?

motihari
धरना पर बैठे ग्रामीण

गांव की सड़क है बदहाल
दरअसल, कुंआरी देवता चौक से सुरहा जाने वाली सड़क काफी जानलेवा है. जल-जमाव और सड़क पर कीचड़ रहने के कारण रामगढ़वा, बथना और सुरहा समेत कई गांव के ग्रामीणों को परेशानी होती है.

Intro:"सड़क जाम कर धरना दे रहे ग्रामीणों के कारण हुए रोड जाम की सूचना पर पहुंची सदर प्रखंड की बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है और जल्द हीं अधिकारियों से बात करके सड़क निर्माण का कार्य शुरु कराया जाएगा।"

मोतिहारी।सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण रोड जाम कर धरना पर बैठ गए।मोतिहारी के कुंआरी देवी चौक पर ग्रामीणों ने सड़क के चारो तरफ बांस बल्ली लगाकर धरना देना शुरु कर दिया।जिस कारण मोतिहारी-लखौरा-छौड़ादानो पथ जाम हो गया।रोड जाम कर सड़क पर धरना दे रहे ग्रामीणों के बारे में जब स्थानीय प्रशासन को जानकारी मिली।तब बीडीओ,सीओ और नगर थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे।लेकिन बीच सड़क पर धरना दे रहे ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे।लिहाजा,वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम को ग्रामीणों ने हटाया।


Body:"सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार भी किया था"

वीओ....1....सड़क जाम कर धरना पर बैठे ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारियों के पास सड़क निर्माण को लेकर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सड़क नहीं बना।जबकि सड़क पर कीचड़ और जलजमाव सालो भर रहता है।जिस कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों के अलावा ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।उन्होने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस सड़क के लिए मतदान के दिन ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया था।लेकिन सड़क निर्माण के आश्वासन पर लोगों ने वोट डाला।बावजूद इसके सड़क का निर्माण नहीं हो सका।
बाईट.....शैलेंद्र कुमार.....मुखिया पति


Conclusion:"ग्रामीणों की मांग जायज है-बीडीओ"

वीओ....1....सड़क जाम कर धरना दे रहे ग्रामीणों के कारण हुए रोड जाम की सूचना पर पहुंची सदर प्रखंड की बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है और जल्द हीं अधिकारियों से बात करके सड़क निर्माण का कार्य शुरु कराया जाएगा।क्योंकि सड़क का टेंडर हो चुका है।

बाईट....इंदूबाला...बीडीओ

"ढ़ाई किलोमीटर की सड़क है बदहाल"

वीओएफ....दरअसल,कुंआरी देवता चौक से सुरहा जाने वाली ढ़ाई किलोमीटर की सड़क काफी जानलेवा है।जल जमाव और सड़क पर कीचड़ रहने के कारण रामगढ़वा,बथना और सुरहा समेत कई गांव के ग्रामीणों को परेशानी होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.