ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप लगाकर सभी परिवारों का वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित राज्य के सभी जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना मरीजों के इलाज और वैक्सीनेशन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Vaccination will be done by setting up camp in flood affected area in Motihari
Vaccination will be done by setting up camp in flood affected area in Motihari
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:09 PM IST

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सरकारी स्तर से प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है. इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें- स्पूतनिक वैक्सीन और 2-DG दवा के लिए बिहारवासियों को करना होगा इंतजार, फिलहाल ग्लोबल टेंडर नहीं

बाढ़ वाले इलाके में वैक्सीनेशन पर जोर
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी एचआईटी ऐप से करें. साथ ही मरीजों के टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल की लगातार मॉनिटरिंग करें. मॉनिटरिंग के क्रम में मरीज का ऑक्सीजन लेवल 93 से कम होने पर उसे तत्काल डीसीएचसी में शिफ्ट किया जाए. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित वाले इलाकों में टीकाकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए. बाढ़ वाले इलाके में कैंप लगाकर सभी परिवारों का वैक्सीनेशन कार्य करने का निर्देश दिया गया.

Vaccination will be done by setting up camp in flood affected area in Motihari
कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

सिटी स्कैनर और एक्स-रे लगाने का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने सदर हॉस्पिटल में सीटी स्कैनर और एक्स-रे मशीन 15 दिनों के अंदर लागने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इस बैठक में कहा गया कि 1 मार्च से 20 मई तक के एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करें.

मोतिहारी: जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सरकारी स्तर से प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है. इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण सहित सभी जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी हुई थी.

ये भी पढ़ें- स्पूतनिक वैक्सीन और 2-DG दवा के लिए बिहारवासियों को करना होगा इंतजार, फिलहाल ग्लोबल टेंडर नहीं

बाढ़ वाले इलाके में वैक्सीनेशन पर जोर
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की निगरानी एचआईटी ऐप से करें. साथ ही मरीजों के टेंपरेचर और ऑक्सीजन लेवल की लगातार मॉनिटरिंग करें. मॉनिटरिंग के क्रम में मरीज का ऑक्सीजन लेवल 93 से कम होने पर उसे तत्काल डीसीएचसी में शिफ्ट किया जाए. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित वाले इलाकों में टीकाकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए. बाढ़ वाले इलाके में कैंप लगाकर सभी परिवारों का वैक्सीनेशन कार्य करने का निर्देश दिया गया.

Vaccination will be done by setting up camp in flood affected area in Motihari
कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित

सिटी स्कैनर और एक्स-रे लगाने का निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव ने सदर हॉस्पिटल में सीटी स्कैनर और एक्स-रे मशीन 15 दिनों के अंदर लागने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. इस बैठक में कहा गया कि 1 मार्च से 20 मई तक के एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.