ETV Bharat / state

UPSC Result 2022: वैभव प्रिय का गांव में जोरदार स्वागत, UPSC में 104वां रैंक किया है हासिल - vaibhav priya motihari

यूपीएससी के परीक्षा में 104वीं रैंक लाकर पूर्वी चंपारण जिला के वैभव प्रिय के गांव आने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. घर पहुंचे वैभव को परिजन समेत ग्रामीणों ने फूल माला पहनाया और मुंह मीठा करवाया.

UPSC Result 2022
UPSC Result 2022
author img

By

Published : May 30, 2023, 7:50 PM IST

मोतिहारीः यूपीएससी की परीक्षा में 104वीं रैंक लाकर पूर्वी चंपारण जिला के वैभव प्रिय के गांव आने के बाद उसका जोरदार स्वागत किया गया.जिला के पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड नंबर छह स्थित अपने घर पहुंचे वैभव को परिजन समेत ग्रामीणों ने फूल माला से लाद दिया. साथ ही आरती उतारी गई और वैभव को बुरी नजरों से बचाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्वाक्षत दिया गया.

पढ़ें- UPSC Result 2022: आकांक्षा आनंद ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर क्रैक किया UPSC

वैभव प्रिय का भव्य स्वागत: अपने स्वागत से अभिभूत यूपीएससी क्रैक करने वाले वैभव प्रिय ने कहा कि अपने गांव आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.गांव के बहुत से लोग आकर मिले और मेरा स्वागत किया. गांव वालों का उल्लास और खुशी देकर ऐसा लगा कि मैंने कुछ अच्छा किया है और आगे अच्छा करने की प्रेरणा मिल रही है. वैभव की सफलता से परिवार के साथ ही पूरा गांव फूले नहीं समा रहा है.

"यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र पूरी कोशिश करें. समय से पढ़ें और टेस्ट दें. निरंतर प्रयास करने से सफलता मिलेगी."- वैभव प्रिय, सफल छात्र

वैभव अपने दूसरे प्रयास से संतुष्ट: बता दें कि कि जिला के पताही पूर्वी पंचायत के रहने वाले अजय कुमार सिंह उर्फ श्यामबाबू सिंह के पुत्र वैभव प्रिय ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 22 के फाइनल रिजल्ट में 104वां स्थान प्राप्त किया है. वैभव का यह दूसरा प्रयास रहा. वैभव प्रिय ने यूपीएससी परीक्षा 2021 को भी क्रैक किया था लेकिन वह अपने रैंक से संतुष्ट नहीं थे.वर्तमान में वह इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रोवेसनर के रुप में पदस्थापित हैं.

मोतिहारीः यूपीएससी की परीक्षा में 104वीं रैंक लाकर पूर्वी चंपारण जिला के वैभव प्रिय के गांव आने के बाद उसका जोरदार स्वागत किया गया.जिला के पताही पूर्वी पंचायत में वार्ड नंबर छह स्थित अपने घर पहुंचे वैभव को परिजन समेत ग्रामीणों ने फूल माला से लाद दिया. साथ ही आरती उतारी गई और वैभव को बुरी नजरों से बचाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्वाक्षत दिया गया.

पढ़ें- UPSC Result 2022: आकांक्षा आनंद ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर क्रैक किया UPSC

वैभव प्रिय का भव्य स्वागत: अपने स्वागत से अभिभूत यूपीएससी क्रैक करने वाले वैभव प्रिय ने कहा कि अपने गांव आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.गांव के बहुत से लोग आकर मिले और मेरा स्वागत किया. गांव वालों का उल्लास और खुशी देकर ऐसा लगा कि मैंने कुछ अच्छा किया है और आगे अच्छा करने की प्रेरणा मिल रही है. वैभव की सफलता से परिवार के साथ ही पूरा गांव फूले नहीं समा रहा है.

"यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र पूरी कोशिश करें. समय से पढ़ें और टेस्ट दें. निरंतर प्रयास करने से सफलता मिलेगी."- वैभव प्रिय, सफल छात्र

वैभव अपने दूसरे प्रयास से संतुष्ट: बता दें कि कि जिला के पताही पूर्वी पंचायत के रहने वाले अजय कुमार सिंह उर्फ श्यामबाबू सिंह के पुत्र वैभव प्रिय ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा 22 के फाइनल रिजल्ट में 104वां स्थान प्राप्त किया है. वैभव का यह दूसरा प्रयास रहा. वैभव प्रिय ने यूपीएससी परीक्षा 2021 को भी क्रैक किया था लेकिन वह अपने रैंक से संतुष्ट नहीं थे.वर्तमान में वह इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रोवेसनर के रुप में पदस्थापित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.