मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक अज्ञात शव मिला है. रविवार को दूसरे दिन संग्रामपुर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद (Female Dead Body Found in Motihari) हुआ है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली गंडक नदी के पानी में बहता हुआ महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में गंडक नदी से बरामद हुआ मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गंडक नदी में मिला शवः बताया जा रहा है कि नदी के दियारा में सब्जी की खेती करने गए किसानों ने गंडक नदी में बहता हुआ एक महिला का शव देखा. जिसकी जानकरी किसानों ने गांव के लोगों को दी. जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने संग्रामपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी.
शव की पहचान में जुटी पुलिसः संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से जानकरी मिलने पर गंडक नदी से महिला का शव बरामद हुआ है. मृतका के शरीर पर लाल रंग की साड़ी है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का शव किसी दूसरी जगह से बहकर आया है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. साथ ही महिला के शव की पहचान कराने में पुलिस जुटी हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP