मोतिहारी: खेलो इंडिया योजना के तहत बनने वाले खेल संरचनाओं के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. डीएम ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्राक्कलन के साथ खेल संरचना निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भेजा है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हरसिद्धि प्रखंड में 3 स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज
एमएस कॉलेज में बनेंगे खेल संरचना
खेल संरचना के निर्माण के लिए मुंशी सिंह महाविद्यालय के परिसर में दो खेल संरचना के निर्माण का प्रस्ताव है. मल्टीपर्पस हॉल और सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक के निर्माण के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कला, संस्कृति और युवा विभाग को प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भेजा है.
प्राक्कलन बनाकर भेजा प्रस्ताव
जिला प्रशासन ने सिंथेटिक एथलेटिक्स निर्माण पर 8 करोड़ 34 लाख 54 हजार और बहुद्देशीय हॉल निर्माण पर 6 करोड़ 69 लाख 98 हजार 200 रुपये का प्रस्ताव तैयार करके विभाग को भेजा है. विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही इसका निर्माण शुरू हो जाएगा.