मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjariya Police Station Motihari) स्थित घोड़मरवा गांव के पास से गुजरने वाली दुधौरा नदी में स्नान करने के दौरान दो युवतियां डूब गयी. दोनों की तलाश की जा रही है. दोनों युवतियां घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई (Two girls drowned in Motihari) थी. घटना की सूचना पर बंजरिया अंचलाधिकारी मणी कुमार वर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों की खोज में लग गयी.
ये भी पढ़ें - LIVE VIDEO: देखते-देखते गंगा में डूब गए एक ही परिवार के 4 लोग
दोनों युवतियां अभी भी लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. सुबह में फिर से खोजबीन शुरू होगी. बताया जाता है कि लापता लड़कियों की दादी की मौत सात दिनों पूर्व हुई थी. दादी के सतधन को लेकर रौशनी और संगीता घर की महिलाओं के साथ नदी में स्नान करने गई थी. स्नान करने के दौरान नदी की तेज धारा के साथ गहराई की ओर चली गई और नदी में डूबने लगी.
दोनों को डूबता देख वहां मौजूद महिलाओं ने शोर मचाया, तो आस-पास से ग्रामीण दौड़कर आए. ग्रामीणों ने दोनों युवतियों की खोज शुरू की. लेकिन नदी में डुबी युवतियों का कोई पता नहीं चला है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक ने सीओ और एसडीओ को एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए कहा. एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर जा रहे स्थानीय नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि दुधौरा नदी में दो लड़कियों के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम को बुलाने के लिए सीओ और एडीएम आपदा को कहा है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि बरसात का समय है. इसलिए नदी, तालाब और अन्य गड्ढा इत्यादि में स्नान करने से परहेज करें.
इधर मौके पर मौजूद बंजरिया अंचलाधिकारी मणी कुमार वर्मा ने बताया कि घोड़मरवा गांव की दो युवतियां दुधौरा नदी में डूब गई हैं. एनडीआरएफ को सूचना दी गई है. तत्काल ग्रामीणों के सहयोग से लापता युवतियों की तलाश की जा रही है