ETV Bharat / state

Motihari News: चारा लेकर लौट रही दो बच्चियां गंडक नदी में डूबी, अंधेरे की वजह से रुका रेस्क्यू ऑपरेशन - अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक

बिहार के मोतिहारी में दो लड़कियां डूब गईं. वो चारा लेकर लौट रही थीं. इसकी जानकारी के मिलने के बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की लेकिन खबर लिखे जाने तक बच्चियों को बरामद नहीं किया जा सका है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:49 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के मुजवनिया गांव से होकर बहने वाली गंडक नदी में दो बच्चियां डूब गईं. बच्चियों के डूबने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोनों बच्चियां बरामद नहीं हुई. इसके बाद स्थानीय अंचलाधिकारी और थाना को इस घटना की सूचना दी गई. सीओ प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर बच्चियों की खोजबीन शुरु हुई लेकिन इसके बावजूद सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत

अंधेरे से रुका रेस्क्यू ऑपरेशन : गौरतलब है कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. बुधवार को सुबह में एकबार फिर बच्चियों की खोजबीन शुरु की जाएगी. बताया जाता है कि महंगू राय की 11 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी और कैलाश सहनी की बेटी रूबी कुमारी (14 वर्ष) मवेशी के लिए चारा लाने नदी के दूसरी तरफ दियारा में गई थीं. चारा लेकर गंडक नदी पार करके लौटने के क्रम में दोनों लड़कियां गहरे पानी में चली गईं.

SDRF बुधवार की सुबह भी करेगा खोजबीन : इस हादसे के बाद कुछ लोग गहरे पानी में जाते देख किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया और बच्चियों को बचाने नदी में कूदे. लेकिन तबतक बच्चियां लापता हो गईं. ग्रामीण भी दौड़कर आए और काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चियां नहीं मिलीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने एसडीआरएफ की मदद से बच्चियों की खोज शुरु की. कई घंटे की खोजबीन के बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया.

''जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. कई घंटे तक बच्चियों को खोजा गया. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. बुधवार की सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ दोनों बच्चियों की खोज शुरु करेगी.''- प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र के मुजवनिया गांव से होकर बहने वाली गंडक नदी में दो बच्चियां डूब गईं. बच्चियों के डूबने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोनों बच्चियां बरामद नहीं हुई. इसके बाद स्थानीय अंचलाधिकारी और थाना को इस घटना की सूचना दी गई. सीओ प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर बच्चियों की खोजबीन शुरु हुई लेकिन इसके बावजूद सफलता नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबने से 5 की मौत

अंधेरे से रुका रेस्क्यू ऑपरेशन : गौरतलब है कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. बुधवार को सुबह में एकबार फिर बच्चियों की खोजबीन शुरु की जाएगी. बताया जाता है कि महंगू राय की 11 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी और कैलाश सहनी की बेटी रूबी कुमारी (14 वर्ष) मवेशी के लिए चारा लाने नदी के दूसरी तरफ दियारा में गई थीं. चारा लेकर गंडक नदी पार करके लौटने के क्रम में दोनों लड़कियां गहरे पानी में चली गईं.

SDRF बुधवार की सुबह भी करेगा खोजबीन : इस हादसे के बाद कुछ लोग गहरे पानी में जाते देख किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया और बच्चियों को बचाने नदी में कूदे. लेकिन तबतक बच्चियां लापता हो गईं. ग्रामीण भी दौड़कर आए और काफी खोजबीन की, लेकिन बच्चियां नहीं मिलीं. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार ने एसडीआरएफ की मदद से बच्चियों की खोज शुरु की. कई घंटे की खोजबीन के बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया.

''जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. कई घंटे तक बच्चियों को खोजा गया. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. बुधवार की सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ दोनों बच्चियों की खोज शुरु करेगी.''- प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.