मोतिहारी: राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप 'सी', राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एंड एमटीएस और ग्रामीण डाक सेवक संघ मोतिहारी प्रमंडल का 23 वां द्विबार्षिक संयुक्त अधिवेशन शनिवार को संपन्न हुआ. दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन पांच प्रस्ताव पारित किए गए.
पांच प्रस्ताव हुए पारित
इन प्रस्तावों से संबंधित प्रति वरीय अधिकारियों को दिया गया है और उन प्रस्तावों पर वरीय अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. अधिवेशन की समाप्ति पर पारित किए गए प्रस्तावों की संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जानकारी देते हुए सर्किल सेक्रेटरी बीके मिश्रा ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में लिंक समस्या के कारण काफी परेशानी होती है. जिसमें सुधार के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.
दो वर्ष के लिए चयन
इसके अलावा डाककर्मियों के जर्जर भवन, पेयजल समस्या सहित पांच प्रस्ताव पारित किया गया है. अधिवेशन में संगठन के जिलास्तरीय पदाधिकारियों का दो वर्ष के लिए चयन हुआ है. साथ ही दो वर्ष के लिए राज्य स्तरीय पदाधिकारियों का भी चयन किया गया है.
अधिवेशन में डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के पूरे राज्य के संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जबकि ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के चंपारण प्रमंडल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.