मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतर्जिला बाइक लुटेरा गिरोह (bike loot in motihari) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बाइक लुटेरा गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों बदमाश बाइक लूटकर भागने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया. उनके पास से लूट की बाइक भी बरामद कर ली गयी. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर के पास की है.
इसे भी पढ़ेंः Motihari News: मोतिहारी में मूर्ति विसर्जन में अवैध हथियार लेकर आए युवक को पुलिस ने पकड़ा
हथियार दिखाकर रोका: बताया जाता है कि छात्र अनीश कुमार पश्चिमी चंपारण जिला के सिकटा से मोतिहारी आ रहा था. सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-बेतिया मुख्य मार्ग पर श्रीपुर पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक के साथ खड़े तीन युवकों ने हथियार के बल पर उसे रोक लिया. उसके साथ लूट पाट करने की कोशिश की. बदमाशों ने नकद आठ हजार रुपया समेत मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, आरसी सहित अन्य सामान छीन लिया.
ऐसे पकड़ाया बदमाशः इसी बीच सामने से ट्रक आ रहा था. यह देखकर सभी बदमाश बाइक लेकर भागने लगे. इसी दौरान छात्र अनीश ने अपनी बाइक का हैंडल पकड़ लिया. जिससे उसकी बाइक पर सवार दोनों अपराधी गिर गए. उसके बाद अनीश ने शोर मचाया. शोर सुन कर आस पास के ग्रामीण और गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और लोगों का आता देख दोनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने लुटेरों की बाइक सहित छात्र अनीश से लूटी गई बाइक और अन्य सामान बरामद कर लिया.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime News : दो पक्षों के बीच खूनी झड़प में पैक्स अध्यक्ष जख्मी, मुखिया पति पर फायरिंग का आरोप
"गिरफ्तार किये गये अपराधियों ने बाइक लूट सहित कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है"- अखिलेश कुमार मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष