ETV Bharat / state

Motihari News : आभूषण दुकान को लूटने के बाद घर में गड्ढा खोदकर रखा था सोना, पुलिस को देखते ही भागने लगा - मोतिहारी लूट का खुलासा

मोतिहारी के देवीलाल ज्वेलर्स में लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सोना की बरामदगी की गयी है. साथ ही हथियारों को भी जब्त किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

motihari Etv Bharat
motihari Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:54 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में आठ माह पूर्व एक आभूषण दुकान से करोड़ों रुपये के स्वर्ण आभूषण की लूट हुई थी. इस कांड के मुख्य सरगना को एक सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 556 ग्राम सोना, एक किलो 916 ग्राम चांदी, एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, नौ जिंदा कारतूस और एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात

पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी : गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ के सहयोग से जिला पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा से दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की. दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा. तो उनके पास से हथियार और चरस बरामद हुए. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर इनके घर से लूट के आभूषण बरामद हुए. जिसे गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.

''गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ के सहयोग से पूरन छपरा चौक पर वाहन जांच चलाया जा रहा था. उसी दौरान ऑटो से उतरे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. जिनमें मुजफ्फरफुर जिला के साहेबगंज के रहने वाले विकास राय उर्फ विकास कुमार और मुन्ना कुमार शामिल हैं. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चरस का पैकेट और हथियार बरामद हुए.''- शरथ आरएस, चकिया एएसपी

घर में गड्ढा खोदकर आभूषण को छुपाया : शरथ आरएस ने बताया कि इनलोगों ने चकिया स्थित देवीलाल ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. विकास ने पूछताछ में लूटे गए सोना के बारे में जानकारी दी. जो उसने अपने घर में गड्ढा खोदकर छुपाया था. मुन्ना को भी लूट के आभूषण में हिस्सा मिला था.

कब हुई थी घटना : बता दें कि 25 मई 2022 को हथियारबंद अपराधियों ने चकिया के देवीलाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग तीन करोड़ के स्वर्ण आभूषण लूट लिये थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो दुकानदार भाइयों को गोली मार दी थी. पुलिस इस चर्चित लूटकांड में अबतक कुल 17 गिरफ्तारियां कर चुकी है. साथ हीं अब तक इस लूटकांड में लूटे गए ज्वेलरी में से अबतक दो किलो 94 ग्राम स्वर्णाभूषण, ग्यारह किलो 826 ग्राम चांदी के आभूषण और 14 लाख 60 हजार रुपया बरामद किया जा चुका है.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में आठ माह पूर्व एक आभूषण दुकान से करोड़ों रुपये के स्वर्ण आभूषण की लूट हुई थी. इस कांड के मुख्य सरगना को एक सहयोगी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के 556 ग्राम सोना, एक किलो 916 ग्राम चांदी, एक देसी पिस्तौल, एक कट्टा, नौ जिंदा कारतूस और एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात

पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी : गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ के सहयोग से जिला पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा से दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की. दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा. तो उनके पास से हथियार और चरस बरामद हुए. गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर इनके घर से लूट के आभूषण बरामद हुए. जिसे गड्ढा खोदकर छुपाया गया था.

''गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ के सहयोग से पूरन छपरा चौक पर वाहन जांच चलाया जा रहा था. उसी दौरान ऑटो से उतरे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया. जिनमें मुजफ्फरफुर जिला के साहेबगंज के रहने वाले विकास राय उर्फ विकास कुमार और मुन्ना कुमार शामिल हैं. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से चरस का पैकेट और हथियार बरामद हुए.''- शरथ आरएस, चकिया एएसपी

घर में गड्ढा खोदकर आभूषण को छुपाया : शरथ आरएस ने बताया कि इनलोगों ने चकिया स्थित देवीलाल ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. विकास ने पूछताछ में लूटे गए सोना के बारे में जानकारी दी. जो उसने अपने घर में गड्ढा खोदकर छुपाया था. मुन्ना को भी लूट के आभूषण में हिस्सा मिला था.

कब हुई थी घटना : बता दें कि 25 मई 2022 को हथियारबंद अपराधियों ने चकिया के देवीलाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग तीन करोड़ के स्वर्ण आभूषण लूट लिये थे. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दो दुकानदार भाइयों को गोली मार दी थी. पुलिस इस चर्चित लूटकांड में अबतक कुल 17 गिरफ्तारियां कर चुकी है. साथ हीं अब तक इस लूटकांड में लूटे गए ज्वेलरी में से अबतक दो किलो 94 ग्राम स्वर्णाभूषण, ग्यारह किलो 826 ग्राम चांदी के आभूषण और 14 लाख 60 हजार रुपया बरामद किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.