मोतिहारी: प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ का तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के रूप में शनिवार को प्रशिक्षण का अंतिम कार्य दिवस रहा. प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरव ने अपने कार्य दिवस के अंतिम दिन मनरेगा श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का वितरण किया.
पढ़ें: लोजपा नेता राजू तिवारी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अकेले चुनाव लड़ने को किया गया मजबूर
लेबर कार्ड का हुआ वितरण
दरअसल, प्रखंड परिसर में विशेष कैंप लगाकर निबंधन का आवेदन श्रमिकों से लिया गया था. जिस आवेदन के आधार पर बिहार भवन और अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधन करके श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का वितरण हुआ. श्रम अधीक्षक राकेश रंजन एवं सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक धीरज कुमार के साथ प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ ने श्रमिकों के बीच लेबर कार्ड का वितरण किया.
कई अधिकारी थे मौजूद
इस मौके पर तुरकौलिया बीडीओ राजेश भूषण, सीओ संतोष सुमन, मनरेगा पीओ विश्वजीत समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. श्रम अधीक्षक राकेश रंजन और सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक धीरज कुमार ने विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर प्रशिक्षु आईएएस समीर सौरभ को बुके देकर सम्मानित किया.