ETV Bharat / state

मुश्किल में टमाटर उत्पादक किसान, लॉकडाउन के कारण 4 रुपये प्रति किलो बेचने को मजबूर - Tomato farming

कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन ने टमाटर की खेती करने वाले किसानों की कमर तोड़ दी है. किसानों के लिए लागत निकालना मुश्किल हो गया है. टमाटर की खेती करने वाले किसानों ने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है.

Tomato farmer
Tomato farmer
author img

By

Published : May 24, 2020, 4:47 PM IST

मोतिहारी: टमाटर की खेती पूर्वी चंपारण जिले के किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. किसानों से उनके खेत से टमाटर खरीदने वाले स्थानीय व्यापारियों के अलावा दूसरे जिले के व्यापारी भी लॉकडाउन के कारण परेशान हैं. कच्चा माल होने के कारण टमाटर व्यापारियों को भी काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.

'बाजारों में टमाटर की बिक्री नहीं'
टमाटर की खेती करने वाले किसान रामानंद प्रसाद ने बताया कि प्रति एकड़ खेती में लगी लागत को निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि इस सीजन में टमाटर का भाव तीस रुपये से लेकर पचास रुपये प्रति किलो तक रहता है, लेकिन इस साल चार रुपये से लेकर सात रुपये तक व्यापारी टमाटर को खरीद रहे हैं. रामानंद प्रसाद के अनुसार लॉकडाउन के कारण बाजार में टमाटर की बिक्री नहीं है. साथ ही अन्य मांगलिक कार्य भी नहीं हो रहे हैं. इस कारण टमाटर की खपत नहीं होने से किसान सस्ते भाव में टमाटर बेचकर कुछ पैसा निकालने में लगे हैं.

Tomato farming
टमाटर की खेती

सरकार से मांगी मदद
युवा किसान रंजीत कुमार साह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस साल टमाटर की खेती में काफी नुकसान हुआ है. टमाटर की खेती में एक लाख रुपया प्रति एकड़ की लागत है, लेकिन बीस हजार रुपया भी निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.

Tomato farmer
खेत से टमाटर तोड़ते किसान

टमाटर व्यापार में हो रहा है घाटा
नवादा के व्यापारी मो. अरमान ने बताया कि टमाटर यहां से खरीदकर ले जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में प्रशासन की ओर 2 घंटे मात्र बजार में सब्जी बेचने की अनुमति दी जाती है. इससे कुछ बिकता है और कुछ बर्बाद हो जाता है. व्यापारी अरमान के अनुसार अपने घाटे को कम करने के लिए टमाटर को बाजार तक वे ले जाते हैं, लेकिन किसी खेप में घाटा होता है और किसी खेप में पैसा निकलता है. उन्होंने बताया कि अबतक टमाटर उसके लिए घाटा का सौदा हीं साबित हुआ है.

Tomato Merchant
टमाटर व्यपारी

सब्जी उत्पादक किसानों को दिया गया है पास
किसानों की समस्या से जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराया. तो उन्होने बताया कि सब्जी उत्पादक किसानों अपने उत्पाद जिला के मंडी में लाने के साथ हीं जिले के बाहर भेजने के लिए पास दिया जा रहा है, लेकिन बाजार में सब्जी उत्पादों को बेचने निर्धारित समय पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंनकार कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

घाटे का सौदा हुई टमाटर की खेती
बता दें कि जिले के लगभग सभी प्रखंड में टमाटर की अच्छी खासी खेती होती है. लगन के मौसम में टमाटर का भाव काफी चढ़ा हुआ रहता है और टमाटर की खेती से जुड़े जिले के किसानों के लिए यह कभी भी घाटा का सौदा नहीं रहा है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन ने टमाटर की खेती करने वाले किसानों को खून के आंसू रुला दिए हैं.

मोतिहारी: टमाटर की खेती पूर्वी चंपारण जिले के किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रहा है. किसानों से उनके खेत से टमाटर खरीदने वाले स्थानीय व्यापारियों के अलावा दूसरे जिले के व्यापारी भी लॉकडाउन के कारण परेशान हैं. कच्चा माल होने के कारण टमाटर व्यापारियों को भी काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है.

'बाजारों में टमाटर की बिक्री नहीं'
टमाटर की खेती करने वाले किसान रामानंद प्रसाद ने बताया कि प्रति एकड़ खेती में लगी लागत को निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि इस सीजन में टमाटर का भाव तीस रुपये से लेकर पचास रुपये प्रति किलो तक रहता है, लेकिन इस साल चार रुपये से लेकर सात रुपये तक व्यापारी टमाटर को खरीद रहे हैं. रामानंद प्रसाद के अनुसार लॉकडाउन के कारण बाजार में टमाटर की बिक्री नहीं है. साथ ही अन्य मांगलिक कार्य भी नहीं हो रहे हैं. इस कारण टमाटर की खपत नहीं होने से किसान सस्ते भाव में टमाटर बेचकर कुछ पैसा निकालने में लगे हैं.

Tomato farming
टमाटर की खेती

सरकार से मांगी मदद
युवा किसान रंजीत कुमार साह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण इस साल टमाटर की खेती में काफी नुकसान हुआ है. टमाटर की खेती में एक लाख रुपया प्रति एकड़ की लागत है, लेकिन बीस हजार रुपया भी निकालना मुश्किल हो गया है. उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है.

Tomato farmer
खेत से टमाटर तोड़ते किसान

टमाटर व्यापार में हो रहा है घाटा
नवादा के व्यापारी मो. अरमान ने बताया कि टमाटर यहां से खरीदकर ले जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन में प्रशासन की ओर 2 घंटे मात्र बजार में सब्जी बेचने की अनुमति दी जाती है. इससे कुछ बिकता है और कुछ बर्बाद हो जाता है. व्यापारी अरमान के अनुसार अपने घाटे को कम करने के लिए टमाटर को बाजार तक वे ले जाते हैं, लेकिन किसी खेप में घाटा होता है और किसी खेप में पैसा निकलता है. उन्होंने बताया कि अबतक टमाटर उसके लिए घाटा का सौदा हीं साबित हुआ है.

Tomato Merchant
टमाटर व्यपारी

सब्जी उत्पादक किसानों को दिया गया है पास
किसानों की समस्या से जिला कृषि अधिकारी को अवगत कराया. तो उन्होने बताया कि सब्जी उत्पादक किसानों अपने उत्पाद जिला के मंडी में लाने के साथ हीं जिले के बाहर भेजने के लिए पास दिया जा रहा है, लेकिन बाजार में सब्जी उत्पादों को बेचने निर्धारित समय पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंनकार कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

घाटे का सौदा हुई टमाटर की खेती
बता दें कि जिले के लगभग सभी प्रखंड में टमाटर की अच्छी खासी खेती होती है. लगन के मौसम में टमाटर का भाव काफी चढ़ा हुआ रहता है और टमाटर की खेती से जुड़े जिले के किसानों के लिए यह कभी भी घाटा का सौदा नहीं रहा है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन ने टमाटर की खेती करने वाले किसानों को खून के आंसू रुला दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.