मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि प्रखंड स्थित भादा के पास तिरहुत कैनाल का उत्तरी तटबंध टूट गया. बांध टूटने के बाद कैनाल के पानी से दो पंचायतों के सैकड़ों एकड़ के फसल डूब गए. घटना के बाद तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौके पर पहुंचे और तटबंध की मरम्मत के काम में जुट गये हैं. साथ ही स्थानीय सीओ और थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है.
बताया जा रहा है कि बीएसएनएल के 4 जी नेटवर्क का काम प्रखंड क्षेत्र में चल रहा है और अंडर ग्राउंड केबल बिछाया जा रहा है. कैनाल के उतरी बांध के आर-पार केबल बिछाने के लिए बीएसएनएल का काम कर रहे ठेकेदार ने छेद कर दिया. पानी के लेवल के नीचे केबल पाईप लगाने के लिए छेद किए जाने से पानी का रिसाव होने लगा. नहर में पानी रहने के कारण रिसाव से छेद धीरे-धीरे बड़ा होते गया और बांध क्षतिग्रस्त हो गया.
धान के बिचड़े और खरीफ फसल डूबे
तिरहुत नहर का तटबंध लगभग साठ फीट चौड़ाई में टूटा है. जिस कारण भादा और ओलहा मेहता टोला पंचायत के कई सौ एकड़ खेत में पानी फैल गया. खेतों में पानी फैलने से एक सौ एकड़ में लगे धान के बिचड़े के अलावा खरीफ फसल डूब गए. मौके पर स्थानीय अधिकारियों के अलावा तिरहुत नहर प्रमंडल के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और जल्द बांध को ठीक करने में लगे हुए हैं.
कार्यपालक अभियंता ने क्या कहा
तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामाशंकर द्विवेदी ने बताया कि तटबंध टूटने की सूचना मिलने पर वह यहां पहुंचे है. उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत का काम शुरु हो गया है. देर रात तक क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.