ETV Bharat / state

मोतिहारी: कहर बनकर टूटा आंधी और पानी, मुर्गी फॉर्म की छत गिरने से 3 लोगों की मौत - रेफरल अस्पताल

शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगे. शादी वाले घर का खाना नजदीक के मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा. अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालती पुलिस
author img

By

Published : May 31, 2019, 1:30 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में आंधी और पानी ने अपना कहर बरपाया है. ढाका थाना क्षेत्र के पिपरहिया गाँव में तेज आंधी और बारिश के कारण मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला.

मुर्गी फॉर्म में बन रहा था शादी का खाना
जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया. इस दुर्घटना में एक जख्मी व्यक्ति को मलवे से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक पिपरहिया गाँव के निवासी मोहन महतो के घर बारात आने वाली थी. शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगे. इसके कारण शादी वाले घर का खाना नजदीक के मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा. तेज आंधी-पानी और ओला से बचने के लिए कुछ राहगीर भी वहां छुप गए. इसी दौरान अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस दुर्घटना में दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

rain strom motihari dhaka
घटना की जानकारी देता स्थानीय युवक
बचाव में जुटा प्रशासन
मृतकों में बलुआ हसनपुर निवासी प्रयाग महतो, छौडादानो स्थित हिरामनी निवासी उमाशंकर महतो और ढाका के रहने वाले हरी महतो का नाम शामिल है. जबकि मोती महतो जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में आंधी और पानी ने अपना कहर बरपाया है. ढाका थाना क्षेत्र के पिपरहिया गाँव में तेज आंधी और बारिश के कारण मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच दबे हुए सभी लोगों को बाहर निकाला.

मुर्गी फॉर्म में बन रहा था शादी का खाना
जेसीबी की मदद से मलवा हटाया गया. इस दुर्घटना में एक जख्मी व्यक्ति को मलवे से बाहर निकाला गया. मिली जानकारी के मुताबिक पिपरहिया गाँव के निवासी मोहन महतो के घर बारात आने वाली थी. शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगे. इसके कारण शादी वाले घर का खाना नजदीक के मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा. तेज आंधी-पानी और ओला से बचने के लिए कुछ राहगीर भी वहां छुप गए. इसी दौरान अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया. इस दुर्घटना में दबने से 3 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

rain strom motihari dhaka
घटना की जानकारी देता स्थानीय युवक
बचाव में जुटा प्रशासन
मृतकों में बलुआ हसनपुर निवासी प्रयाग महतो, छौडादानो स्थित हिरामनी निवासी उमाशंकर महतो और ढाका के रहने वाले हरी महतो का नाम शामिल है. जबकि मोती महतो जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य किया.


---------- Forwarded message ---------
From: BRAJESH KUMAR JHA <brajeshkumar.jha@etvbharat.com>
Date: Thu, May 30, 2019 at 11:53 PM
Subject: MOTIHARI----------- SLUG-----BH_MOTI_BRAJESH_TIN_KI_MAUT
To: BR input <brinput@etvbharat.com>


नोट----VISUAL स्क्रिप्ट मेल से भेजा जा रहा है.

 

रिपोर्ट-----ब्रजेश कुमार झा ---------------- मोतिहारी


SLUG-----BH_MOTI_BRAJESH_TIN_KI_MAUT


मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में तेज आंधी और पानी ने कहर बरपाया है.जिले के ढाका थाना क्षेत्र के पिपरहिया गाँव में तेज आंधी और बारिश के कारण मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया.जिसमे तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया है.घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दबे हुए लोगो को बाहर निकाला.बाद में जेसीबी के मदद से मलवा हटाया गया.जिसमे से एक जख्मी व्यक्ति को निकाला गया.बताया जाता है कि पिपरहिया गाँव के रहने वाले मोहन महतो के यहाँ बारात आने वाली थी.लेकिन शाम में अचानक तेज आंधी और पानी के साथ ओले पड़ने लगा.जिसकारण शादी वाले घर का खाना घर के पास बने एक मुर्गी फॉर्म में बनाया जाने लगा.तेज आंधी-पानी और ओला से बचने के लिए कुछ राहगीर भी वहां छुप गए.लेकिन अचानक मुर्गी फॉर्म का छत गिर गया.जिसमे दबकर तीन लोगो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.मरने वालो में बलुआ हसनपुर के रहने वाले प्रयाग महतो,छौडादानो के हिरामनी के रहने वाले उमाशंकर महतो और ढाका के रहने वाले हरी महतो है.वही मोती महतो जख्मी हो गए है.जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गयी.पुलिस ने स्थानीय लोगो के मदद से बचाव और राहत कार्य चलाया.

बाइट-------राहुल पाण्डेय -------- स्थानीय 


--
BRAJESH KUMAR JHA
    MOTIHARI
       BIHAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.