मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला की चिरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया (Three Criminals Arrested In Motihari) है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक किलो मादक पदार्थ, 8 हजार 500 रुपया नकद और एक बाइक की बरामदगी हुई है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: प्रेमालाप में बाधा बनी किशोरी पर प्रेमिका ने खुरपी से किया हमला, मुजफ्फरपुर रेफर
छापेमारी कर तीन अपराधियों को किया गया गिरफ्तार : बताया जाता है कि पुलिस को चिरैया थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर के पास कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. ये अपराधी डकैती की योजना बना रहे थे. प्राप्त सूचना के बाद सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में ढ़ाका इंस्पेक्टर और चिरैया थानाध्यक्ष के अलावा टेक्निकल सेल के अधिकारियों की टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने छापेमारी की. जिस दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की : तीनों अपराधियों की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ के साथ हथियार बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार अपराधियों में ढ़ाका थाना क्षेत्र के रहने वाले नीतीश तिवारी और विशाल तिवारी समेत चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की तिवारी शामिल हैं.
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस : गिरफ्तार विक्की तिवारी के उपर चिरैया और घोड़ासहन थाना क्षेत्र में कुल दस मामले दर्ज हैं. जबकि इन तीनों अपराधियों ने ढ़ाका, चिरैया और घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चार मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अब इनसे पुलिस उसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश भी करेगी.