पूर्वी चंपारणः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कई लूट कांडों को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा और दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों से लैश कुछ अपराधी अदापुर थाना क्षेत्र के बरवा दरगाह के पास इकट्ठा हुए है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छापेमारी करके तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार, एक नेपाली नम्बर की बाइक और लूटे गए जेवरात को जब्त किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना भी शामिल है.
अपराधियों ने आठ लूट कांडों में संलिप्तता स्वीकारी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने कुल आठ लूट कांडों में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों में अरुण कुमार, मुन्ना पटेल और मो. कलाम शामिल हैं. नवीन चंद्र झा ने बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नेपाल भाग जाते थे. एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान इस गिरोह के दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. जिनको जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.