मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर सड़क जाम खत्म कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Road Accident : सड़क दुर्घटना में छात्रा की मौत, रोड पार करने के दौरान वाहन के चपेट में आई
क्या है मामलाः घटना तुरकौलिया माधोपुर के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम तुरकौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर कायस्थटोली के रहने वाले सोवर्धन महतो का 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सड़क पार कर रहा था. उसी दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आज रविवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में परिजनों का कोहराम मच गया.
सड़क जाम कर प्रदर्शनः हादसे में घायल छात्र की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों ने आदित्य के शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सड़क जाम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि, परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.