पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले के हरसिद्धि प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार बदलने से शिक्षकों ने आक्रोश प्रकट किया. आक्रोशित शिक्षकों ने शिक्षक डीईओ पर मनमाने ढ़ंग से बीईओ का प्रभार बदलने का आरोप लगाते हुए, बीआरसी में तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गये.
डीईओ पर मनमानी का आरोप
धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि पूर्वी चम्पारण के डीईओ मनमाने ढ़ंग से हरसिद्धि के बीईओ का प्रभार बदल दिया. पहले अरेराज के बीईओ हरसिद्धि के प्रभार में काम करते थे. जिससे समय पर विभागीय कार्यों का निपटारा हो जाता था. लेकिन अब केसरिया के बीईओ को हरसिद्धि का प्रभार दे दिया है. जिससे शिक्षकों का काम काफी प्रभावित होता है.
ये भी पढ़ें- CS कार्यालय के सामने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का धरना, मांगें पूरी करने की अपील
अनिश्चितकालीन धरना शुरू
शिक्षकों ने बीआरसी में तालाबंदी के बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. इस दौरान शिक्षक डीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों का कहना है कि हरसिद्धि का प्रभार किसी बगल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया जाए. अन्यथा हरसिद्धि बीआरसी में उनका तालाबंदी जारी रहेगा.