मोतिहारी: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की इस साल होने वाली चुनाव में शिक्षक नेताओं की गतिविधियां तेज हो गई है. जिसको लेकर निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. छपरा विश्वविद्यालय के प्रो. रंजीत कुमार भी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में मोतिहारी पहुंचे थे. जहां उन्होंने हड़ताली शिक्षकों के पक्ष में आवाज उठाई. साथ ही सरकार से मांग की है कि जल्द-से-जल्द सरकार हड़ताली शिक्षकों के साथ वार्त्ता करके उनके जायज मांग को मान ले.
'मतदाता शिक्षकों का मिल रहा समर्थन'
प्रो. रंजीत कुमार ने कहा कि वह शिक्षकों के पक्ष में हमेशा पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने बताया कि सारण निर्वाचन क्षेत्र के सभी 5 जिलों के नियोजित और वित्तरहित शिक्षकों से उन्होंने मुलाकात की है. प्रो. रंजीत कुमार ने बताया कि मतदाता शिक्षकों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है.
6 मई को पूरा होगा निर्वाचित प्रतिनिधि का कार्यकाल
बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सारण प्रमंडल के सारण, सिवान और गोपालगंज के अलावा तिरहुत प्रमंडल के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिले आते हैं. सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि का कार्यकाल 6 मई 2020 को पूरा हो जाएगा.