मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में महिला की संदेहास्पद मौत (Woman Died In Motihari) का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के सलाम नगर की है. महिला की मौत से गांव में सनसनी फैल गई है. ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं.
यह भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत से छाई शोक की लहर, फैंस बोले काश ये खबर झूठी निकले
ससुराल वालों पर हत्या का आरोपः घटना के बारे में मृतका के मायके वालों ने गला घोट कर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के पिता आफताब अंसारी ने बताया कि वह रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउआ गांव के रहने वाले हैं. बड़ी बेटी नफीसा खातून की शादी 28 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के सलाम नगर के रहने वाले परवेज आलम के साथ हुई थी.
पति सऊदी अरब में रहता हैः मृतका के पिता ने बताया कि शादी में लड़के वालों के सभी डिमांड को पूरा किया गया था. रविवार की दोपहर फोन पर जानकारी मिला की नफीसा की मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद बेटी और दामाद के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद अपने रिश्तेदार को उसके घर भेजा. रिश्तेदार ने बताया कि नफीसा के घर का सारा गेट खुला हुआ है. बेड पर मृत पड़ी हुई है. घर से सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं. नफीसा का पति सऊदी अरब में काम करता है.
"नवविवाहिता के हत्या की लाश मिली है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतका के गले पर निशान था. प्रथम दृष्ट्या गला घोट कर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतका के मायके वालों के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. ससुराल वाले फरार हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है." -केके यादव, थाना प्रभारी, नगर थाना, नाका नंबर 2